रिलायंस JioPhone 2 को आज कंपनी सेल पर उपलब्ध करा रही है। इस फीचर फोन को आप रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। यह फ़ोन फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में आपको कई फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में आप गूगल मैप्स और व्हाट्सएप जैसी ऐप्स भी चला सकते है। JioPhone 2 में QWERTY कीबोर्ड डिजाइन दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था और फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी गयी थी।
JioPhone 2 डिवाइस के स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले मिलता है और साथ ही यह डिवास KaiOS पर कार्य करेगा। डिवाइस में 512MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें ऑप्टिक्स की तो फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर VGA कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के तौर पर इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके साथ ही इस जियो फोन में 4G VoLTE और VoWI-FI, एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे।JioPhone 2 KaiOS पर चलता है। रिलायंस जियो फोन 2 फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Voice over WiFi, GPS और Bluetooth जैसे फीचर्स हैं। वहीँ ऐसा भी कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो अगले कुछ महीनों में नया स्मार्टफोन ला सकता है जो एंड्रॉइड पर आधारित होगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
JioPhone यूजर्स अब JioRail Mobile App से कर पाएंगे रेल टिकेट की बुकिंग