अभी हाल ही में JioPhone 2 के चौथी सेल को अंजाम दिया गया है, हालाँकि अब एक बार फिर से यह डिवाइस 20 सितम्बर को सेल के लिए आने वाला है। आपको बता दें कि जियो.कॉम के माध्यम से आप JioPhone 2 को इसकी पांचवी फ़्लैश सेल में ले सकते हैं। यह सेल 20 सितम्बर को दोपहर 12:00PM पर होने वाली है। अब आपको यह एक सलाह दी जाती है कि JioPhone 2 को खरीदने के लिए के लिए आप जियो.कॉम पर कुछ समय पहले ही चले जाएँ। क्योंकि इसकी पिछली सभी सेल्स में यह डिवाइस कुछ ही मिनटों में ही सेल आउट हो गया है।
JioPhone 2 की कीमत Rs 2,999 है। इसके अलावा आपको इस डिवाइस को लेते समय तीन रिचार्ज पैक्स में से चुनाव करना होगा, इन प्लान्स की कीमत Rs 49, Rs 99, और Rs 153 है। जैसा कि इसकी पिछली दो सेल्स में देखा गया था, इस सेल में इस डिवाइस को कुछ लिमिटेड यूनिट्स के साथ ही लाया जाने वाला है।
फोन में आपको एक 2.40-इंच की 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 512MB की एक रैम भी मिल रही है। फोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन को KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 2,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
आपको यह भी बता दें कि अभी 10 सितम्बर से ही जियोफोन 2 पर ऐप स्टोर पर जाकर आप व्हाट्सऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस पर अब व्हाट्सऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी, कि जल्द ही जियोफोन 2 को व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिल जाने वाला है। अब आख़िरकार यह दिन आ ही गया है। इस डिवाइस को यह सपोर्ट आखिर मिल ही गया है। हालाँकि अब आपको यह भी बता देते हैं कि सभी जियोफोन यूजर्स को यह ऐप सपोर्ट यानी व्हाट्सऐप की सपोर्ट 20 सितम्बर तक मिलने के आसार हैं।