फ़्लैश सेल्स के बाद अब जल्द ही इस फेस्टिव सीज़न के चलते Reliance Jio जियो फोन2 के लिए Festive Sale रखने जा रहा है। यह सेल 5 नवंबर से शुरू हो रही है और 12 नवंबर तक रहेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
रिलायंस जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। इस अपडेटेड वेबसाइट के मुताबिक JioPhone 2 स्मार्टफोन की फेस्टिव सीज़न सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि यह फेस्टिव सेल एक लिमिटेड समय के लिए ही है। यह सेल 5 नवंबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगी। दोपहर 12 बजे से सेल शुरू की जाएगी। कुछ दिन पहले तक चल रही फ़्लैश सेल्स को ब्रेक देते हुए कंपनी ने दिवाली के चलते इस फेस्टिव सेल को आयोजित किया है। लॉन्च होने के बाद से ही यह डिवाइस फ़्लैश सेल पर लगातार उपलब्ध थी। JioPhone2 JioPhone का ही अपडेटेड वर्ज़न है। मैसेजिंग को और बेहतर बनाने के लिए QWERTY कीपैड का इस डिवाइस में इस्तेमाल किया गया है। इन स्मार्ट फ़ीचर फ़ोन्स के लिए कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर इस समय उपभोगता को 3 प्रीपेड रिचार्ज पैक- 49 रुपए, 99 रुपए और 153 रुपए ऑफर कर रहा है। ये पैक 28 दिन की वैध्यता के साथ आते हैं।
फोन में आपको एक 2.40-इंच की 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 512MB की एक रैम भी मिल रही है। फोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन को KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 2,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।