JioBharat
JioBharat K1 Karbonn 4G, रिलायंस जियो का एक कीपैड फोन अभ केवल 699 रुपए में उपलब्ध है। यह कीमत डिवाइस के ब्लैक और ग्रे वैरिएंट के लिए है। जबकि ब्लैक और रेड वैरिएंट को 939 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यहां ग्राहकों को फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ये दोनों ही मॉडल्स ग्राहकों के लिए Amazon India पर उपलब्ध हैं और इन्हें JioMart से भी खरीदा जा सकता है।
JioBharat K1 Karbonn 4G में 0.05GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी बैटरी क्षमता 1000mAh है और इसमें केवल एक नैनो-सिम लग सकता है जो Jio-लॉक्ड है। इसका मतलब है कि इस फोन पर एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के नेटवर्क्स काम नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e vs iPhone SE 3: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, 5 पॉइंट्स में जानें सभी तगड़े अपग्रेड्स
इस डिवाइस की खासियत यह है कि यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट कर सकता है, इसके प्लांस सस्ते हैं, इसमें JioTV, JioSoundPay, JioSaavn, JioPay जैसे कई सारे ऐपलिकेशंस चल सकते हैं और इसमें एक लंबी चलने वाली बैटरी भी है। इसके अलावा फ़ोटोज़ लेने के लिए फोन के बैक पर एक डिजिटल कैमरा भी है। इसका स्क्रीन साइज़ 1.77-इंच है, जो कीपैड फोन्स के लिए स्टैंडर्ड है। JioBharat K1 Karbonn का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720 पिक्सल है, जो इस साइज़ और कीमत की डिस्प्ले के लिए काफी है।
अमेज़न पर JioBharat K1 Karbonn फोन 3,592 रेटिंग्स के साथ 5 स्टार्स में से 3.3 स्टार्स रेटेड है। यह ध्यान देने वाली बात है कि Jio के पास JioPhone Prima 2 जैसे और भी नए डिवाइसेज उपलब्ध हैं। यह भी देशभर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक फीचर फोन है और Jio-लॉक्ड है। यह जियोफोन के किफायती रिचार्ज पैक्स को सपोर्ट करता है। कंपनी इस डिवाइस के बॉक्स के अंदर चार्जिंग अडाप्टर भी देती है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया, इस फोन में JioPay सपोर्ट है, इसलिए यूजर्स इसमें UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पेमेंट भी कर सकते हैं। इतना सबकुछ केवल 699 रुपए में उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया डील है जो 4G नेटवर्क के साथ जुड़े रहने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते।
यह भी पढ़ें: विवो टी4x का इंडिया लॉन्च जल्द: 6500mAh बैटरी से लेकर कीमत और फीचर्स तक, जान लें क्या कुछ होगा खास