भारत में OnePlus 6T के लॉन्च होने के पहले ही रिलायंस जियो ने घोषणा कर दी है कि वनप्लस और जियो यूज़र्स ने साझेदारी कर स्पेशल ऑफर पेश किया है जिसे “जियो अनलॉक दा स्पीड ऑफर” नाम दिया गया है। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को Rs 299 के पहले रिचार्ज पर Rs 5,400 का कैशबैक मिलेगा और यह कैशबैक मायजियो ऐप में Rs 150 के 36 वाउचर्स के रूप में मिलेगा।
टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि यूज़र्स इन वाउचर्स का उपयोग Rs 299 के अलगे रिचार्ज में कर सकते हैं जिससे प्लान की कीमत कम होकर Rs 149 हो जाएगी। इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिन के लिए प्रतिदिन 3GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, SMS और जियो प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
सेल के लिए वनप्लस ने अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी की है और अमेज़न पर OnePlus 6T के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है। 1 नवम्बर को डिवाइस को अमेज़न इंडिया द्वारा सेल किया जाना है और इससे पहले ही डिवाइस प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है।
सेल के दौरान अमेज़न वनप्लस 6T पर कई ऑफर्स पेश कर रहा है जिसमें रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए Rs 5,400 का कैशबैक, ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए Rs 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर शामिल है। इसके अलावा अगर सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर 1 से 5 नवम्बर के बीच यह डिवाइस खरीदते हैं तो अमेज़न पे बैलेंस के रूप में Rs 1,000 तक का कैशबैक पा सकते हैं। OnePlus 6T को अमेज़न इंडिया के अलवा कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट तथा कम्पनी के रिटेल स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है।
क्या है ? वनप्लस 6T के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स – यहाँ जाने
कीमत की बात करें तो भारत में OnePlus 6T के 6GB+128GB वैरिएंट को $549 (Rs 40,277 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है वहीं, डिवाइस का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट $578 (Rs 42,400 लगभग) की कीमत में उपलब्ध हो सकता है और अगर बात करें 8GB+256GB मॉडल की तो डिवाइस की कीमत $629 (Rs 46,100 लगभग) रखी जा सकती है।