आपको याद होगा कि पिछले साल हमने Jio Media Cable के बारे में पहली बार सुना था, यह एक ऐसे डिवाइस है जिसे रिलायंस जियो की ओर से लॉन्च किया जाना था, और यह आपके जियोफोन से आपके किसी भी पुराने CRT या नए और लेटेस्ट LCD/LED टीवी को कनेक्ट कर सकते थे। हालाँकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी आधिकारी जानकारी नहीं है, और ऐसा भी सामने आया था कि जियो की ओर से ऐसे किसी भी डिवाइस को सेल नहीं किया जाएगा। लेकिन अब एक ट्विटर यूजर्स के माध्यम से Jio Media Cable को लेकर जानकारी सामने आ रही है।
आपको बता दें कि इस ट्विट में ऐसा भी सामने आया है कि रिलायंस जियो की ओर से इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी कीमत Rs 1,499 होने वाली है, हमने इस डिवाइस को पिछले साल दिल्ली में हुए IMC 2017 में देखा था, हालाँकि कंपनी ने उस समय भी इसके लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी।
अब एक ट्विट के माध्यम से इस जियो मीडिया केबल को लेकर एक बार फिर से खबरें शुरू हो गई हैं, जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि आप इस डिवाइस के माध्यम से अपने जियोफोन को आसानी से किसी भी पुराने CRT या किसी भी नए और लेटेस्ट LED या LCD टीवी को कनेक्ट करके अपने जियोफोन के सारे कंटेंट को अपने टीवी पर देख सकते हैं।
ऐसा भी कहा जा रहा है जियो मीडिया केबल को अलग अलग दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ हमने IMC 2017 में भी देखा था कि इसके एक वैरिएंट को HDMI सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, जिसके कि इसके साथ किसी भी LCD या LED टीवी को आसानी से कनेक्ट किया जा सके और एक अन्य मॉडल को RCA केबल के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके माध्यम से आप AV इनपुट के साथ आने वाले अपने सभी पुराने टीवी इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
https://twitter.com/sanjaybafna/status/1044934243548192769?ref_src=twsrc%5Etfw
आप इस यूजर के ट्विट को यहाँ देख सकते हैं, जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि अगर आप अपने जियोफोन को अपने किसी भी प्रकार के टीवी यानी नए और पुराने टीवी के साथ कनेक्ट करते हैं तो जियो मीडिया केबल के माध्यम से अपने जियोफोन के साथ आपको मिलने वाले सारे कंटेंट को अपने टीवी पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं, यह कुछ ऐसा ही जैसे कि हम अमेज़न की फायर स्टिक को मानते हैं। जियो मीडिया केबल बिलकुल ऐसे ही काम करने वाली है।