Jio
जियो ने अपने एक प्लान की कीमत को 100 रुपये बढ़ा दिया है। प्लान की यह नई कीमत 23 जनवरी से लागू होगी। यह कदम देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी द्वारा पिछले साल जुलाई में मोबाइल टैरिफ में बदलाव के बाद उठाया गया है, जब कंपनी ने कई प्लान्स को बंद करते हुए उनकी कीमतों में इजाफा किया था। अब, कंपनी ने अपने बेसिक 199 रुपये की कीमत वाले पोस्टपेड प्लान को महंगा कर 299 रुपये कर दिया है।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भारत में किसी भी नंबर पर कॉल की सुविधा है। साथ ही, 25GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और फ्री नैशनल रोमिंग की सुविधा भी इस प्लान के साथ मिलती है। नई कीमत के साथ, ग्राहकों को इन फायदों के लिए 100 अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
नए पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जियो का सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये से शुरू होता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 30GB हाई-स्पीड डेटा, और अनलिमिटेड 5G एक्सेस की सुविधा है। साथ ही, हर दिन 100 फ्री एसएमएस और नैशनल रोमिंग भी इस प्लान में शामिल है।
फैमिली के लिए जियो का सबसे किफायती प्लान 449 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है। इस प्लान में 75GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 5G सेवाएं दी जाती हैं। इस प्लान में ग्राहक तीन अतिरिक्त नंबर जोड़ सकते हैं, लेकिन हर अतिरिक्त नंबर के लिए 150 रुपये प्रति माह अलग से शुल्क देना होगा। इसके अलावा, प्रत्येक अतिरिक्त नंबर को 5GB अतिरिक्त डेटा कंपनी की ओर से फ्री में दिया जाने वाला है।
असल में जैसे कि आप जानते हैं कि इस प्लान के सतह आपको 25GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा फ्री में डेली तौर पर दी जा रही थी। यह सब आपको 199 रुपये हर महीने की दर से मिल रहा था लेकिन अब इस प्लान में मिलने वाले यही लाभ आपको 199 रुपये के स्थान पर 299 रुपये में मिलने वाले हैं।
ऐसे में आप 100 रुपये अतिरिक्त तौर पर इन सभी बेनेफिट के लिए दे रहे हैं। यानि प्लान के बेनेफिट बदले नहीं हैं, और उन्हीं लाभ के लिए अब आपको 100 रुपये एक्स्ट्रा ज्यादा देने होंगे। ऐसे में आप अगर इस प्लान के लिए 199 रुपये अभी तक खर्च कर रहे थे अब आप इस प्लान के कारण प्रभावित होने वाले हैं क्योंकि अब यह प्लान आपके बजट पर असर करने वाला है।