Itel Zeno 5G
स्मार्टफोन ब्रांड आइटेल ने इस साल जनवरी में Itel Zeno 10 को लॉन्च किया था, जो पहली बार इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है। अब, कंपनी इसी सीरीज में एक नया 5G फोन लेकर आई है। नए फोन का नाम Itel Zeno 5G है जो भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस एआई क्षमताओं, डायमेंसिटी 6300 चिपसेट और एक स्लिम डिजाइन के साथ आता है। आइए इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Itel Zeno 5G में 6.67-इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती है। बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद भी इस फोन में स्लीक 7.8mm प्रोफ़ाइल को बरकरार रखा गया है और यह एक स्टाइलिश मैट फिनिश में आता है। इस डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए यह पांडा MN228 ग्लास के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Nothing की इस सेल में कौड़ियों के भाव बिक रहे Nothing के फोन्स, खरीदने हैं तो लग जाओ लाइन में
Itel Zeno 5G में 50MP एआई सुपर HDR रियर कैमरा है। वहीं फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। यह डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस आता है जो 8GB रैम (4GB फिजिकल + 4GB वर्चुअल) और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी है जिसे 10W चार्जर के साथ पेयर किया गया है।
यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है और इसमें Aivana AI असिस्टेंट और Ask AI जैसे प्रोडक्टिविटी-ओरिएंटेड फीचर्स मिलते हैं, जो लिखने, ट्रांसलेट करने कंटेंट को आसानी से ठीक करने में यूजर्स की मदद करते हैं। अन्य फीचर्स में डुअल 5G सिम सपोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, IR ब्लास्टर और USB-C पोर्ट शामिल हैं।
इस फोन की कीमत 9,299 रुपए (1000 रुपए के अमेज़न कूपन के साथ) रखी गई है और इसे सिर्फ अमेज़न पर सेल किया जा रहा है। यह तीन कलर ऑप्शंस: Calx Titanium, Shadow Black और Wave Green में आता है। कंपनी इस फोन की खरीद के 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है।