itel ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन itel Zeno 20 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शुक्रवार को पेश किया, जहां इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह फोन Unisoc T7100 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है.
itel Zeno 20 में 6.6-इंच डिस्प्ले मौजूद है, जो खास Dynamic Bar फीचर के साथ आता है. यह फीचर फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास बैटरी स्टेटस और नोटिफिकेशन दिखाता है. फोन तीन कलर ऑप्शंस में पेश हुआ है और इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
itel Zeno 20 की शुरुआती कीमत ₹5,999 रखी गई है, जो 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹6,899 है. यह फोन Aurora Blue, Starlit Black और Space Titanium कलर ऑप्शन्स में मिलेगा. डिवाइस की सेल भारत में Amazon पर 25 अगस्त से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहक 3GB वेरिएंट पर ₹250 और 4GB वेरिएंट पर ₹300 का डिस्काउंट कूपन भी ले सकते हैं.
itel Zeno 20 में Android 14 Go Edition पर काम करने वाला 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है. Dynamic Bar फीचर कॉल अलर्ट्स, बैटरी और चार्जिंग नोटिफिकेशन को सेल्फी कैमरा कटआउट के चारों ओर दिखाता है.
स्मार्टफोन में Unisoc T7100 ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है. यह 3GB और 4GB RAM ऑप्शंस में आता है, जिसे अतिरिक्त स्टोरेज से 8GB तक वर्चुअल RAM में बदला जा सकता है. फोन में 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं.
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा इसमें DTS साउंड सपोर्ट भी मौजूद है.
itel Zeno 20 में कंपनी का Aivana 2.0 AI वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है. इसके जरिए यूजर्स वॉयस कमांड से ऐप्स खोल सकते हैं, WhatsApp कॉल कर सकते हैं और सेटिंग्स बदल सकते हैं. यह असिस्टेंट हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है. फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे