पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड itel ने itel Power 70 नाम का एक बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आजकल हर कोई एक पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहता है क्योंकि इससे फोन ज्यादा समय तक चलता है और चार्जिंग भी जल्दी खत्म नहीं होती। itel Power 70 भी कुछ ऐसा ही है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी ही है। आइए एक-एक करके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं।
यह फोन ओवरऑल एक काफी अच्छा पैकेज लगता है। सबसे पहले तो इसकी डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते हैं। इसमें एक 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आइटेल इसे एक “सनलाइट डिस्प्ले” कहता है, और यह दावा करता है कि यह सीधी सूरज की रोशनी में भी अच्छा काम कर सकता है। आइटेल का यह भी कहना है कि यह डिस्प्ले वेट और ऑइली टच कंट्रोल को सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलिओ G50 अल्टीमेट चिपसेट दिया है। इसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। इसके सभी स्टोरेज ऑप्शंस 4GB/128GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB, 4GB/256GB और 8GB/256GB हैं। इसमें eMMC 5.1 स्टोरेज है लेकिन इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसके कैमरा डिपार्टमेंट में एक सिंगल 13MP रियर कैमरा और एक सिंगल 8MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। वीडियो कैप्चर संभावित तौर पर 1080p तक सीमित है।
अब आते हैं सबसे खास एलिमेंट पर, इस फोन में एक काफी बड़ी 6000mAh की बैटरी लगी हुई है। इसका साइज़ 165.92 x 77.31 x 7.98 mm है और वज़न 200 ग्राम है। यहां पर ट्रिक यह है कि इसके साथ अतिरिक्त 4000mAh का चार्जिंग केस मिल रहा है जिसे आइटेल इस फोन के साथ एक लॉन्च गिफ्ट के तौर पर दे रहा है। इससे कुल बैटरी क्षमता बढ़कर 10,000mAh हो जाती है।
पावर 70 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता, इसलिए केस को फोन के टाइप-C पोर्ट से ही कनेक्ट करना होगा और इसकी 18W वायर्ड चार्जिंग क्षमताओं का इस्तेमाल करना होगा।
इसमें आपको दो नैनो-सिम स्लॉट, एक सिंगल लाउडस्पीकर, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलता है। अफसोस की बात यह है कि इसमें NFC का सपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: 200MP के बेस्ट कैमरा वाले Samsung Galaxy S24 Ultra पर गजब का डिस्काउंट, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग!
आइटेल पावर 70 की कीमत चार्जिंग केस समेत लगभग $85 है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 7,450 रुपए होते हैं। हालांकि, चार्जिंग केस एक लॉन्च गिफ्ट हो सकता है, हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं। इसे ब्लैक, सिल्वर, मरीन और गोल्ड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।