itel p55 and p55 plus launched 50 mp phones under 10000
Itel ने हाल ही में पुष्टि की है कि यह फरवरी में भारत में तीन P-सीरीज के पॉवर प्ले फोन्स लॉन्च करेगा। अब दो नए फोन्स – Itel P55 और Itel P55+ के आने का खुलासा करते हुए एक लैंडिंग पेज Amazon India पर लाइव हो गया है। यह लिस्टिंग दिखाती है कि दोनों हैंडसेट्स देश में 8 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। साथ ही ब्रांड ने दोनों स्मार्टफोन्स के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की भी पुष्टि कर दी है।
P55+ की एक बड़ी खासियत यह है कि यह 45W फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगा। कम्पनी के मुताबिक यह फोन केवल 30 मिनट में 0 से 70% तक चार्ज हो सकता है। यह चार्जिंग के तीन लेवल ऑफर करेगा; बैटरी को तेजी से फुल करने के लिए ‘हाईपर चार्ज’, जिससे यूजर्स केवल 10 मिनट में 25% बैटरी पॉवर बढ़ा सकेंगे। दूसरा ऑप्शन है ‘स्मार्ट चार्ज’ जो यूजर के यूज़ेज पैटर्न के आधार पर फोन को चार्ज करने के लिए AI पर निर्भर करता है। आखिर में आपको एक ‘लो-टेम्प चार्ज’ ऑप्शन भी मिलेगा जो डिवाइस को बिना ओवरहीटिंग के चार्ज करेगा।
उम्मीद है कि यह डिवाइस वर्चुअल रैम समेत 16GB तक रैम ऑफर करेगा। यह 50MP ड्यूल कैमरा सिस्टम से लैस आएगा। इसके अलावा फोन के एक कलर वेरिएन्ट पर लेदर-टेक्सचर्ड पोर्शन के साथ ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का मेन फीचर यह है कि यह 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज ऑफर करेगा। इसमें आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम भी मिलेगा। इस मॉडल की अन्य डिटेल्स की पुष्टि होना अभी बाकी है।
ये डिवाइसेज़ अफ्रीकी बाजार में पहले से ही उपलब्ध हैं, इसलिए हमारे पास इनके स्पेक्स पहले से ही मौजूद हैं। इन दोनों फोन्स में 6.56-इंच HD+ 90Hz LCD पैनल, Unisoc T606 चिप, एंड्रॉइड 13, 8MP फ्रन्ट कैमरा और 5000mAh बैटरी (P55 में 18W फास्ट चार्जिंग) मिलती है। इस सीरीज को Itel P55T नाम का एक तीसरा मॉडल मिलने की भी उम्मीद है। यह फोन भी संभावित तौर पर समान स्पेक्स के साथ आएगा और एक अलग फीचर के तौर पर 6000mAh बैटरी ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: एक घंटे में शुरू हो रही 16GB RAM वाले OnePlus 12R की पहली सेल, 5000 वाले ईयरबड्स मिलेंगे एकदम Free!