Itel ने लॉन्च किया भारत का पहला AI फीचर फोन, iPhone की तरह बोलकर करवा सकते हैं काम, जानें कीमत

Updated on 24-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Itel ने भारत में ₹2,099 की कीमत पर AI असिस्टेंट से लैस 4G फीचर फोन लॉन्च किया है।

यह फोन वॉइस कमांड से कॉल, अलार्म, मैसेज, कैमरा और म्यूज़िक जैसे कई काम कर सकता है।

इसमें 3-इंच डिस्प्ले, 22 घंटों तक का टॉकटाइम और13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है।

Itel ने भारत में अपना नया फीचर फोन Itel Super Guru 4G Max लॉन्च कर दिया है. यह एक 4G फीचर फोन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस है. इस डिवाइस में एक इनबिल्ट AI असिस्टेंट दिया गया है, जो यूज़र्स को बिना कीपैड नेविगेशन के वॉइस कमांड से फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. यह फोन BSNL 4G समेत देश के सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ कम्पेटिबल है. कंपनी का दावा है कि इसमें अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा 3-इंच डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन King Voice फीचर के साथ आता है. डिवाइस में पीछे की ओर एक QVGA कैमरा भी मौजूद है. इससे पहले Itel का स्टैंडर्ड Super Guru 4G वेरिएंट अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था.

Itel Super Guru 4G Max की भारत में कीमत और उपलब्धता

Itel Super Guru 4G Max की भारत में कीमत 2,099 रुपए रखी गई है. यह फोन अब देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसे तीन रंगों – ब्लैक, ब्लू और शैम्पेन गोल्ड में खरीद सकते हैं.

Itel Super Guru 4G Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इनबिल्ट AI असिस्टेंट है, जो हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में काम करता है. यूज़र्स इस असिस्टेंट के ज़रिए वॉइस कमांड देकर कॉल कर सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, मैसेज भेज और पढ़ सकते हैं, कैमरा खोल सकते हैं, म्यूजिक या वीडियो प्ले कर सकते हैं और FM रेडियो भी चालू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला फोन हुआ 7 हजार रुपए सस्ता, इस जगह लगी पड़ी है खरीदने वालों की लाइन

डिवाइस में 3-इंच की रेक्टैंगुलर स्क्रीन दी गई है और इसमें पीछे की ओर एक QVGA कैमरा मौजूद है. फोन में 2,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है. Super Guru 4G Max डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें USB Type-C पोर्ट के साथ FM रेडियो की सुविधा भी है.

यह फोन 2,000 कॉन्टैक्ट्स को आइकन समेत स्टोर कर सकता है और इसमें 64GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी दिया गया है. फोन में वीडियो और ऑडियो प्लेयर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प भी शामिल है. साथ ही, टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल की मदद से यह फोन हिंदी और अंग्रेज़ी में आने वाले मैसेज को ज़ोर से पढ़ सकता है.

Itel Super Guru 4G Max कुल 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमी और उर्दू शामिल हैं. यह फीचर फोन उन यूज़र्स के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प है जो स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ पारंपरिक डिज़ाइन को पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: पंचायत-गुल्लक भी लगने लगेंगे फीके, 9 की IMDb रेटिंग वाली इस कॉमेडी सीरीज को देख हो जाएंगे लहालोट!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :