Itel A90 Limited Edition
itel की ओर से अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल सीजन में अपने कुछ डिवाइसेज पर तगड़े डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि Amazon India पर ब्रांड के स्मार्टफोन्स के साथ साथ Earbuds और Smartwatches आदि पर 30% तक का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया जाने वाला है। इस ऑफर के बात जो itel डिवाइस पहले से ही सस्ते हैं, उन सभी को ग्राहक बेहद ही ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। आइये अब इस डिस्काउंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
itel A90 Limited Edition को देखा जाये तो इस फोन को भी सस्ते में Amazon India से Festival Sale के दौरान खरीदा जा सकता है। इस फोन की खासियत इसका डिज़ाइन है, असल में इस फोन को एक Flagship Model के डिजाईन में लॉन्च किया गया है, जो Military-Grade ड्यूरेबिलिटी से लैस है। इसके अलावा फोन को IP54 रेटिंग भी दी गई है। इसी कारण फोन स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। फोन में आपको एक बड़ी DTS डिस्प्ले मिलती है, इसमें 64GB स्टोरेज भी मिलती है, फोन को कंपनी ने 5000mAh ई बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है। फोन का प्राइस 6,399 रुपये के आसपास है।
इसके अलावा फेस्टिवल सेल में कुछ अन्य फोन्स भी बेहद सस्ते में मिलने वाले हैं, जैसे Zeno 20 को भी सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। फोन में रोजमर्रा के काम करने की क्षमता है, इसके अलावा इसकी बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर भी दमदार हैं। फोन को केवल और केवल 5,174 रुपये के प्राइस में Amazon से ख़रीदा जा सकता है।
अगर आप itel के Wearables को खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते चलते हैं कि Amazon India पर आप itel S9 Star Earbuds को सस्ते में खरीद सकेंगे। यह 10mm ड्राइवर्स के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको IPX5 वाटर रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है। ईयरबड्स को देखते हैं तो इनमें 30 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाता है। इसके साथ साथ इनमें Bluetooth 5.3 के अलावा AI Environmental Noise Cancellation और अन्य कई फीचर भी मिलते हैं, इन्हें केवल 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं तो आपके लिए itel Alpha Smartwatch भी है, इसमें आपको एक 2-इंच की HD डिस्प्ले मिल जाती है, इसमें IP68 रेटिंग मौजूद है, इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। आपको इसमें हेल्थ ट्रेकिंग क्षमता मिलती है, इसके अलावा आपको लगभग लगभग 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी इसमें मिलते हैं, 150 से ज्यादा वाच फेस भी इसमें मौजूद हैं, और कंपनी के अनुसार 7 दिन की बैटरी लाइफ भी इसमें मिलती है, इसे आप 1,499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V60e की लॉन्च डेट कन्फर्म, देखें Vivo V50e के मुकाबले कैसा रहेगा नया विवो फोन