itel जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन itel A90 Limited Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका टीज़र इमेज रिलीज़ कर दिया है, जिसमें फोन का रियर डिज़ाइन दिखाई दे रहा है. उम्मीद है कि इसका लॉन्च सितंबर में किया जाएगा.
कंपनी ने इस साल मई में itel A90 को 6,499 रुपये की कीमत पर पेश किया था. बताया जा रहा है कि itel A90 Limited Edition के फीचर्स रेगुलर मॉडल जैसे ही होंगे. इसका सबसे खास फीचर हो सकता है Aivana 2.0, जो कंपनी का वॉइस-पावर्ड AI असिस्टेंट है.
Aivana 2.0 को Zeno 20 में पेश किया गया था और यह यूज़र्स को स्मार्ट फीचर्स देता है, जैसे तुरंत सवालों के जवाब देना, गैलरी इमेज का डिस्क्रिप्शन देना, WhatsApp कॉल करना और मैथ्स प्रॉब्लम्स सॉल्व करना. यह बजट स्मार्टफोन्स जैसे Realme C61, Lava Yuva 5G और Infinix Smart 10 को टक्कर दे सकता है.
लीक्ड इमेज और वेबसाइट पर दिए टीज़र के अनुसार, इसका डिजाइन रेगुलर मॉडल से अलग होगा. इसमें नया रियर कैमरा हाउसिंग देखने को मिलेगा. जबकि इसकी कीमत पहले वाले मॉडल जैसी ही रखी जा सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसमें अपना 3P प्रॉमिस (डस्ट प्रोटेक्शन, वॉटर प्रोटेक्शन और ड्रॉप प्रोटेक्शन) भी शामिल कर सकती है. फोन को IP54 रेटिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा.
itel A90 में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Always-on Display और Dynamic Bar जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे बैटरी, कॉल्स और नोटिफिकेशन की जानकारी बिना स्क्रीन पूरी तरह ऑन किए देखी जा सकती है.
फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग और स्लाइडिंग जूम बटन का सपोर्ट है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 14 Go Edition पर चलता है.
फोन में 4GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM फ्यूज़न सपोर्ट मिलता है. यह 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जर के साथ आती है. हालांकि, फोन 15W चार्जिंग तक सपोर्ट करता है. यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 11 दिन में बनी ये 6 एपिसोड वाली सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज, असली घटनाओं की कहानी देख कांप उठेगी आत्मा