itel ने भारत में A90 Limited Edition का नया 128GB वेरिएंट लॉन्च किया है, इस फोन को कुछ समय पहले सितंबर 2025 में कुछ लिमिटेड वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया था। नया मॉडल मजबूती, बेहतर स्टोरेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फोन को MIL-STD-810H, IP54 रेटिंग और itel की 3P प्रोटेक्शन मिली है, जिससे यह धूल, हल्की पानी की छींटो और अचानक गिर जाने से होने वाली समस्या से बचा रहता है, ऐसा भी कह सकते है कि इन सब चीजों से बचा रहता है।
itel A90 Limited Edition में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग से स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद हो जाती है। 480 निट्स ब्राइटनेस और Dynamic Bar का फीचर इसे एंट्री-लेवल सेगमेंट में भी प्रीमियम फील कराता है। Always On Display का फीचर इस बजट में शायद ही किसी फोन में मिलता है, इसी कारण यह फोन एक दमदार फोन बन जाता है, इसका डिजाइन हूबहू iPhone 17 Pro जैसा लगता है, ऐसे में आपको बेहद ही कम प्राइस में iPhone जैसा दिखने वाला फोन मिल जाता है।
यह फोन 2.2GHz Octa-Core UNISOC T7100 प्रोसेसर पर चलता है, जो Mali G57 MP1 GPU के साथ आता है और 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें कुल 12GB RAM (4GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) मिलती है, जो मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाती है। 128GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, जो इस प्राइस रेंज में बड़ी बात है।
डिवाइस के रियर में 13MP कैमरा दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश मिलती है। खास बात इसका स्लाइडिंग ज़ूम बटन है, जिससे एक हाथ से आसानी से ज़ूम और इंसटेंट फोटो कैप्चर किए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन में dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5, GPS, GLONASS और Beidou जैसी जरूरी कनेक्टिविटी मिलती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट, और DTS ऑडियो जैसी सुविधाएं इसे और उपयोगी बनाती हैं। 5000mAh की बैटरी 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ आती है और 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन Android 14 Go Edition पर रन करता है।
itel A90 Limited Edition 128GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है। यह Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue रंगों में उपलब्ध होगा। फोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा और कंपनी 100 दिनों के भीतर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है, जो इसे कीमत के हिसाब से बेहद आकर्षक ऑप्शन बनाता है।