अभी हाल ही में आये एक लेटेस्ट रुमर के अनुसार iQOO के Z Series में आने वाले नए फोन को iQOO Z10R के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. खबरें मिल रही हैं कि इस फोन को 24 जुलाई को पेश किया जाने वाला है. iQOO के नए फोन को लेकर एक नया पोस्टर भी सामने आया है, जो इस फोन के बारे में बहुत सी जानकारी भी दे रहा है. आइये जानते है कि फोन के स्पेक्स आदि को लेकर क्या जानकारी सामने आई है. इसके अलावा इस फोन का डिजाईन, कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस कैसी होने वाली है.
iQOO के इस फोन को लेकर लॉन्च से पहले ही बड़ी जानकारी मिल रही है, अगर सामने आई इमेज को देखा जाये तो iQOO Z10R स्मार्टफोन में होने वाले कैमरा में आपको 4K Recording क्षमता मिलने वाली है. इसका मतलब है कि फोन के रियर और फ्रंट कैमरा में आपको ये सुविधा मिलने वाली है. इसके अलावा तस्वीर से यह भी जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक Quad Curved डिस्प्ले भी मिल सकती है. इसके अलावा कैमरा को देखा जाये तो iQOO Z10R स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, यह लगभग लगभग Vivo V50 Series के जैसा ही हो सकता है. फोन में आपको Aura Light Ring Design भी मिल सकता है.
अगर गीकबेंच की लिस्टिंग को देखा जाये तो iQOO Z10R स्मार्टफोन में आपको Dimensity 7400 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम भी मिल सकती है. इसके अलावा इस फोन को FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्राइड 15 पर लांच किया जा सकता है.
अन्य रुमर्स को देखते हैं तो ऐसा सामने आता है कि फोन में आपको एक 6.77-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है, इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है. इसके अलावा फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है. यह दोनों ही कैमरा 4K Video Recording के साथ आयेंगे. ऐसा भी सामने आ रहा है कि iQOO Z10R स्मार्टफोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.
iQOO की और से अभी के लिए इस फोन की प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालाँकि, लीक आदि यह कह रहे है कि iQOO Z10R स्मार्टफोन का प्राइस 15000 रुपये से 20000 रुपये के बीच हो सकता है. इसका मतलब है कि यह फोन मिड-रेंज में पहले से ही मौजूद कुछ फोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है. iQOO Phone का आधिकारिक लॉन्च 24 जुलाई को होने वाला है. जो भी डिटेल्स अभी इस फोन को लेकर बाकी हैं, वह लॉन्च के दिन सामने आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: पंचायत से ग्राम चिकित्सालय तक, Amazon Prime की ये वेब सीरीज क्यों छा रही हैं हर दिल पर