iQOO Z10 5G launched with 7300 mAh big battery and 24GB ram
iQOO की ओर से 28 अप्रैल को चीन में कंपनी के दो नए फोन्स को लॉन्च करने वाला है, इस सीरीज में कंपनी iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही ब्रांड की ओर से फोन्स की कई डिटेल्स सामने आई हैं। इसमें डिजाइन, चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग क्षमता शामिल हैं। रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों फोन्स में आपको एक 6.78-इंच की Flat OLED LTPS डिस्प्ले मिल रही है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। हालांकि, इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आगामी फोन्स की डिस्प्ले को लेकर एक नया पोस्टर सामने आया है, जो नई डिटेल्स को सामने रख रहा है। आइए जानते है कि क्या सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Realme P Series के फोन्स का प्राइस गिरा धम्म से! 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें ये दो मोबाइल फोन
अगर iQOO की मानें तो Z10 Turbo Series में आपको TCL Huaxing C9+ Flat OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इसके साथ साथ आपको इसमें 3000Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलने वाला है।
डिस्प्ले पर ब्राइटनेस की बात करें तो यह 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाली है। विसुअल क्वालिटी के लिए फोन में आपको Global DC Dimming और Ultra-high Frequency PWM dimming 4320Hz पर मिलने वाली है।
इसके अलावा iQOO Z10 Turbo Series में आपको Flagship level टेम्परेचर सेन्सर भी मिलने वाला है। इसके साथ साथ डिस्प्ले पर SGC का 5 स्टार सनलाइट स्क्रीन सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
iQOO की ओर से पहले ही इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि iQOO Z10 Turbo Pro में आपको एक बड़ी 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस बैटरी को केवल और केवल 33 मिनट के समय में ही 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। आइल अलावा अगर iQOO Z10 Turbo को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 7620mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Z10 Turbo में आपको Dimensity 8400 प्रोसेसर मिलने वाला है, हालांकि Pro Model में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। स्टैन्डर्ड मॉडल में आपको एक 50MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा Pro Model ओ देखते हैं तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप है, हालांकि इस फोन में दूसरा कैमरा 8MP का है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
यह भी पढ़ें: छप्परफाड़ डिस्काउंट में मिल रहा वॉटरप्रूफ विवो फोन, 5600mAh बैटरी और ढेरों धांसू फीचर, देखें सुनहरी डील