भूल जाइए 6000-7000mAh! 8000mAh बैटरी के साथ आया iQOO Z10 Turbo+, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

Updated on 08-Aug-2025

इस साल स्मार्टफोन कंपनियों का ध्यान बैटरी पर ज्यादा है. जिसकी वजह से हम 7300mAh तक की बैटरी देख चुके हैं. अब इससे भी आगे बात बढ़ चुकी है. iQOO ने आखिरकार अपने लेटेस्ट और अब तक के सबसे दमदार स्मार्टफोन Z10 Turbo+ को चीन में लॉन्च कर दिया है.

यह फोन उन यूजर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं, जो गेमिंग, लॉन्ग बैटरी लाइफ और फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस को किफायती कीमत में चाहते हैं. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के अलावा MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और 8000mAh की बैटरी मिलेगी. आइए आपको इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत बताते हैं.

iQOO Z10 Turbo+ के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 5500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. iQOO Z10 Turbo+ HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.

iQOO Z10 Turbo+ में MediaTek Dimensity 9400+ SoC (3nm बेस्ड, 3.73GHz क्लॉक स्पीड) प्रोसेसर दिया गया है. हाई-एंड ग्राफिक्स के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है. फोन 16GB तक LPDDR5X RAM के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है.

iQOO Z10 Turbo+ में 8000mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह iQOO की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 50MP Sony LYT-600 सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है.

यह फोन Android 15 पर आधारित Origin OS 5 पर काम करता है. इसमें Q2 गेमिंग चिप (144FPS + सुपर-रेजोल्यूशन के लिए) के अलावा iQOO 7K Ice Dome VC कूलिंग के लिए दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

iQOO Z10 Turbo+ की कीमत

iQOO Z10 Turbo+ को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में इसको उपलब्धता को लेकर कुछ कहा नहीं गया है लेकिन माना जा रहा है कि यहां जल्द यह फोन पेश हो सकता है. iQOO Z10 Turbo+ को पोलर ग्रे, डेजर्ट गोल्ड और क्लाउड व्हाइट में उतारा गया है.

  • 12GB+256GB: 2299 yuan (लगभग 27,995 रुपये)
  • 16GB+256GB: 2499 yuan (लगभग 30,430 रुपये)
  • 12GB+512GB: 2699 yuan (लगभग 32,865 रुपये)
  • 16GB+512GB: 2999 yuan (लगभग 36,515 रुपये)

यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :