iQOO Z10 Lite 5G launched with 6000mAh battery under 10k segment
iQOO Z10 Lite 5G मोबाइल फोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह विवो के सब-ब्रांड की लेटेस्ट बजट पेशकश है जो मीडियाटेक चिपसेट पर चलती है। इसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लाया गया है। iQOO Z10 Lite 5G में एक 6000mAh की बैटरी है और यह दो कलर वेरिएंट्स में उपलबद्ध है। इस फोन में पीछे की तरफ एक डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें एक 50MP मेन सेंसर है और यह एआई-पावर्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स भी ऑफर करता है। इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
आईकू Z10 लाइट की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 9,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,999 रुपए रखी गई है। आखिर में इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन 12,999 रुपए की कीमत पर आया है।
लॉन्च ऑफर के तहत इसे HDFC बैंक कार्ड के साथ 9,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर केवल एक दिन के लिए वैलिड होगा। इस हैंडसेट को साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। यह अमेज़न और आईकू इंडिया ई-स्टोर के जरिए 25 जून से सेल में जाएगा।
आईकू का यह नया नवेला बजट फोन 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। यह हैंडसेट 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। यह एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है, और कंपनी का वादा है कि इसे दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
ऑप्टिक्स के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एक 50MP का Sony AI कैमरा और एक 2MP का बोकेह शूटर दिया है। फोन के फ्रन्ट पर एक 5MP का सेल्फ़ी सेंसर है। डिवाइस कई एआई फीचर्स जैसे एआई इरेज़,एआई फ़ोटो एन्हांस और एआई डॉक्युमेंट मोड को सपोर्ट करता है।
आईकू ज़ी10 लाइट के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ, और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसे IP64 रेटिंग के साथ-साथ SGS 5-स्टार ऐंटी-फॉल सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह फोन MIL-STD-810H-सर्टिफाइड बिल्ड ऑफर करता है। इसके अलावा, फोन में 6000mAh बैटरी लगी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह 10 हजार रुपए के सेगमेंट में आने वाला पहला 6000mAh बैटरी फोन है।
यह भी पढ़ें: 2019 में आई 10 एपिसोड वाली रिकॉर्डतोड़ सीरीज, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस, स्टेजतोड़ एक्शन देख उड़ जाएंगे तोते