iQoo U3X 5G को सोमवार को चीन में लेटेस्ट 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन iQoo U3 का निचला वर्जन है जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और यह वास्तव में जनवरी में आए Vivo Y31s का रीब्रांडेड वर्जन है. iQoo U3X 5G में 6.58 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है.स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G SoC द्वारा संचालित है और इसे 5,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है. iQoo U3X 5G चीन में 1 अप्रैल से सेल किया जाएगा और अभी इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
iQoo U3X 5G को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लाया गया है और फोन विवो की वेबसाइट के साथ ही JD.com पर भी उपलब्ध है. iQoo U3X 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (करीब Rs 13,300) है. स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है और हाई-एन्ड वेरिएंट कीमत CNY 1,499 (करीब Rs 16,600) है. फोन दो रंगों ब्लू और ग्रे विकल्प में आया है. अभी अन्य बाज़ारों में फोन की उपलब्धता का पता नहीं चला है.
स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 20.07:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 90.61 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. iQoo U3X 5G 5G iQOO 1.0 के लिए Origin OS पर काम करता है जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित है.
कैमरा की बात करें तो iQoo U3X 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
iQoo U3X 5G में 128GB स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप-C, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Note: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है.