iQOO offering discounts on smartphones during its Anniversary Sale
iQOO Anniversary Sale: iQOO भारत में अपनी चौथी सालगिरह मना रहा है और इस प्रसिद्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने एक खास डिस्काउंट सेल की घोषणा की है। यह 6 दिनों की एनिवर्सरी स्पेशल सेल आज 9 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह वीवो सब-ब्रांड इस सेल के दौरान अमेज़न इंडिया और अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप iQOO 12 को डिस्काउंट की कीमत में पेश कर रहा है। इसके अलावा कई सारे iQOO Z सीरीज और Neo सीरीज के स्मार्टफोंस जैसे iQoo 11, iQoo Z9, iQoo Z7 Pro और iQoo Neo 9 Pro को भी प्राइस कट मिलने की पुष्टि हो गई है।
iQOO एनिवर्सरी सेल 9 अप्रैल से आइकू इंडिया वेबसाइट और अमेज़न के जरिए शुरू हो गई है और यह 14 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल के दौरान iQoo 12 Anniversary Edition डेज़र्ट रेड कलर वेरिएंट 49,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह इस फोन की 52,999 रुपए की असली कीमत पर पूरे 3000 रुपए की सीधी कटौती है। इसी तरह ब्रांड iQOO 11 पर भी 25000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर करेगा। यह हैंडसेट 64,999 रुपए की रेगुलर कीमत के बजाए 41,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
iQOO 12 पिछले साल दिसंबर में भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ था। वहीं दूसरी ओर iQOO 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चलता है।
इसके अलावा iQOO Z9 अपनी 19,999 रुपए की असली कीमत से 2000 रुपए घटकर 17,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी बीच, यह एनिवर्सरी डिस्काउंट iQOO Neo 9 Pro की कीमत को 35,999 रुपए से घटाकर 32,999 रुपए पर ले आएगा।
इसी के साथ iQOO Z7 Pro को भी 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और आप इसे 23,999 रुपए की असली कीमत के बजाए 20,999 रुपए की शुरुआती कीमत देकर घर ले जा सकेंगे। आखिर में iQOO Neo 7 Pro जिसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपए थी, अब 5000 रुपए के एनिवर्सरी डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।