बहुत से टीजर में सामने आने के बाद iQOO ने अपने iQOO Neo11 की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। यह iQOO Neo10 की ही पीढ़ी का नया फोन है, और इसे चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है। नए टीजर में फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि फोन को इंडस्ट्री के पहले फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, जो 2K स्क्रीन से लैस होने वाला है, इसके अलावा इस फोन में एक 7500mAh की बैटरी भी मिल सकती है।
iQOO के iQOO Neo11 को लेकर एक ब्लू कलर फोन का टीजर सामने आया है, जिसमें फ्लोटिंग मिरर डिजाइन मिल रहा है, इसके अलावा इस फोन में आपको मैट मेटल मिडल फ्रेम भी नजर आ रहा है,इसके अलावा इस फोन में आपको Satin AG Glass भी होने वाला है, इसके साथ साथ फोन में एक हाई-एंड और ड्यूरेबल डिजाइन भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में Neon तकनीकी को भी देखा जा सकता है। इसमें एक सिंगल स्वीप लाइट के साथ आपको वाईब्रेन्ट कलर मिलने वाले हैं।
इसके अलावा फोन को एक Pixel Square Orange ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है जो 78 Orange Cubes के साथ मिलेगा, जो लाइट के साथ फ़्लो होता है, इससे फोन का डिजाइन अच्छे से नजर आता है। इसके अलावा फोन को शैडो ब्लैक और लाइट व्हाइट कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है।
अगर Digital Chat Station की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो इस फोन में आपको एक 2K+ 144Hz BOE Q10+ Flat डिस्प्ले मिल सकती है जो AR Film के साथ आने वाली है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी स्नैपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च कर सकती है, इसमें एक 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी हो सकता है, इसके अलावा फोन को डुअल IP68 और IP69 रेटिंग में लॉन्च किया जा सकता है जो फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसके अलावा फोन में 100W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। फोन को लेकर कुछ आने डिटेल्स लॉन्च से पहले ही सामने आ सकती हैं, अभी के लिए इतना ही कुछ फोन को लेकर सामने आया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 के लॉन्च से पहले ही धड़ाम से गिरा OnePlus 13 का दाम, देखें अब किस प्राइस में खरीद सकेंगे