iQOO ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 11 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की Neo सीरीज़ का अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल है, जिसमें फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन दिया जा रहा है। नया iQOO Neo 11 क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ कुछ ज्यादा ही दमदार फोन बन जाता है,इसके अलावा इस फोन में एक 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले इसे एक यूनीक फोन के तौर पर यूजर्स के सामने खड़ा कर रहा है, इस डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके अलावा इस फोन की सबसे खास बात या फीचर को देखते हैं तो यह 7,500mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया है, हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि iQOO इसे अपने पुराने पैटर्न के अनुसार 2026 की पहली छमाही में भारत में पेश लॉन्च कर सकता है, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कंपनी ने अभी तक iQOO Neo 11 के भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फोन 2026 के शुरुआती महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO आमतौर पर चीन लॉन्च के कुछ महीनों बाद भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप मिड-रेंज मॉडल लॉन्च करती है।
नया iQOO Neo 11 Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 2K (1,440×3,168 पिक्सल) है और यह 510ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ साथ 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको इसके अलावा Monster Super-Core Engine और Q2 गेमिंग चिप भी मिलती है जो फोन की परफॉरमेंस में चार चाँद लगा देती है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस ने 3.54 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जो इसे इस सेगमेंट में एक परफॉर्मेंस बीस्ट फोन बना देता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Neo 11 में 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा मौजूद है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल जाता है, फोन के फ्रंट पर कंपनी ने एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 7,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसमें अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है।