iQOO Neo 10R 5G get price discount with bank offer and Exchange on Amazon
iQOO Neo 10R को आज फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जैसा कि Digit Test Labs द्वारा इसकी टेस्टिंग की गई है, यह स्मार्टफोन सेगमेंट-लीडिंग मोबाइल गेमिंग परफॉर्मेंस लेकर आया है। प्रमुख गेमर्स ने iQOO के साथ मिलकर सहज गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इसे एक हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस बनाया है। यह स्मार्टफोन 30000 रुपए के अंदर के प्राइस सेगमेंट में आया है जहां यह Poco X7 Pro औ अपकमिंग Realme P3 Ultra जैसे डिवाइसेज को टक्कर देगा।
iQOO का यह फोन डिवाइस खासतौर पर गेमर्स के लिए टॉप-टियर परफॉर्मेंस प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है, और Digit Test Labs द्वारा टेस्टिंग किए जाने पर 5 घंटे के गेमिंग टेस्ट में 90fps गेमप्ले को कंसिस्टेंट रखने की क्षमता से लैस है। इसके अलावा, यह बेहतर वेपोर कूलिंग चेंबर के साथ आता है, जो टेम्परेचर को नियंत्रित रखता है। 6,400mAh बैटरी, अल्ट्रा गेम मोड और मॉन्स्टर मोड के साथ, Neo 10R को गेमर्स और पावर यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और प्रमुख फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 सीरीज 200MP तक कैमरा और 16GB तक RAM के साथ भारत में लॉन्च, कीमत देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन
शानदार डिस्प्ले: यह आईकू फोन एक 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग ऑफर करती है। इस पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट और इंस्टेंट 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। इस स्क्रीन पर HDR10+ कॉन्टेन्ट भी देखा जा सकता है।
पावरफुल परफॉर्मेंस: आईकू नियो 10आर एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे Adreno 735 GPU, 12GB तक LPDDR5x RAM और 256GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस फोन में लगातार बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6043mm2 VC कूलिंग चैंबर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी: ऑप्टिक्स के लिए यह फोन एक ड्यूल-कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें OIS के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक सेकंडरी 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया है।
बड़ी बैटरी और कनेक्टिविटी: साथ ही इस फोन में एक 6400mAh की बैटरी लगी हुई मिलती है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की, तो इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.4, वाईफ़ाई 6, टाइप-C, ऑडियो जैक और GPS का सपोर्ट भी मिलता है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: इसके अलावा, iQOO Neo 10R स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है और इसमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके आलवा Neo 10R को पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग भी मिली है।
iQOO Neo 10R की शुरुआती कीमत भारत में 24,999 रुपए रखी गई है। हालांकि, इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इसे पहली सेल में 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। नियो 10R को भारत में कंपनी के ई-स्टोर और अमेज़न इंडिया और अन्य मेनलाइन चैनल्स के जरिए सेल में जाएगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस – रेजिंग ब्लू और मूननाइट टाइटेनियम में पेश किया गया है।