iQOO 13 को लॉन्च करने के बाद अब यह कंपनी अपने एक मिड-रेंजर iQOO Neo 10R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को 11 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले यह टीज़ भी करना शुरू कर दिया है कि इस डिवाइस से क्या उम्मीद की जा सकती है।
ऑनलाइन आ रहे लीक्स और अफवाहें उस उत्सुकता को और भी बढ़ा रही हैं। उसी के चलते हमारे पास इस अपकमिंग आईकू फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी है। अब, आधिकारिक घोषणा से पहले ही एक नए लीक से इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है।
अगर हालिया लीक्स की मानें तो iQOO Neo 10R की कीमत 30000 रुपए के अंदर के सेगमेंट में होने की उम्मीद है। हालांकि, सटीक कीमत की डिटेल्स अब तक साफ नहीं हैं, लेकिन लीक्स के अनुसार इसका बेस वैरएंट करीबन 28,999 रुपए से शुरू हो सकता है। यह कीमत इसे हाल ही में लॉन्च हुए Poco X7 Pro, Redmi Note 14 Pro+ और अन्य जैसे स्मार्टफोन्स के मुकाबले का बनाती है।
यह भी पढ़ें: 60 दिनों तक रिचार्ज की नो टेंशन! इतने सस्ते में कहीं नहीं मिलेगा BSNL जैसा सुपर से ऊपर प्लान, देखें बेनेफिट
यह फोन नए मूननाइट टाइटेनियम कलर वैरएंट में आ सकता है, जिस पर एक स्लीक मेटलिक फिनिश होगा। इसके साथ दूसरा कलर वैरएंट रेजिंग ब्लू होगा। आईकू नियो 10आर में संभावित तौर पर एक 6.78-इंच ओलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलने की पुष्टि हो गई है, जो एक 4nm प्रोसेसर है और हाई परफॉर्मेंस के लिए बना है। यह डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Sony LYT-600 सेंसर के साथ एक 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसे 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पेयर किया जा सकता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर एक 16-मेगापिक्सल सेल्फ़ी लेंस मिलने की उम्मीद है।
लीक्स से यह सुझाव मिलता है कि iQOO Neo 10R में एक 64000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
iQOO Neo 10R के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।