iQOO Neo 10R launch date set for next month check specs price and other details
iQOO पिछले कुछ दिनों से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को टीज़ कर रहा है, और अब इसने फाइनली इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। यह अगली जनरेशन का Neo-ब्रांडेड स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। Amazon पर इसके लैंडिंग पेज ने इस डिवाइस के बारे में कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
11 मार्च की लॉन्च डेट अभी एक महीने से भी ज्यादा दूर है, ऐसे में आईकू द्वारा Neo 10R 5G के बारे में आने वाले कुछ दिनों में ज्यादा डिटेल्स शेयर करने की उम्मीद है। अमेज़न पर इस हैंडसेट की माइक्रोसाइट से यह खुलासा हो गया है कि यह एक-ब्लू-व्हाइट ड्यूल-टोन फिनिश में उपलब्ध होगा जिसे Raging Blue कहा जाएगा। इस स्मार्टफोन के अंदर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
Neo 10R 5G एक एन्हांस्ड गेमिंग अनुभव ऑफर करेगा, जिसके लिए इसमें 2000 Hz इंस्टेंट टच सैम्पलिंग रेट और स्टेबल 90fps परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स शामिल होंगे, जिसे अल्ट्रा गेम मोड में बिल्ट-इन FPS मीटर के जरिए मॉनिटर किया जा सकता है।
ब्रांड ने पहले ही यह संकेत दे दिया है कि भारत में इस डिवाइसेज़ की कीमत 30000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। इससे यह संकेत मिलता है कि यह भारत में यह डायमेंसिटी 8400 से लैस Poco X7 Pro के लिए एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी साबित होगा, जो अभी फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपए में सेल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo 10R 5G एक एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसमें एक 6400mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है।
ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Neo 10R स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo Endurance Edition का एक रीब्रांडेड वर्जन होगा, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था। इसलिए उम्मीद है कि Neo 10R एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा, 50MP OIS + 8MP अल्ट्रावाइड ड्यूल-कैमरा सेटअप, 90W फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच ओएस 15, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर के साथ आ सकता है।