120W फास्ट चार्जिंग के साथ 17 अगस्त को लॉन्च होगा iQOO 5

Updated on 05-Aug-2020
HIGHLIGHTS

iQOO 5 में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

17 अगस्त को लॉन्च होगा iQOO 5

15 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा iQOO 5

iQOO 5 17 अगस्त को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होने वाला है। iQOO 5 पहला ऐसा फोन होगा जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। ओप्पो और रियलमी ने पिछले महीने फास्ट चार्जिंग सोल्युशन पेश किए हैं। iQOO ने Weibo पर एक टीजर पोस्ट किया है जिससे पता चलता है कि आगामी iQOO 5 17 अगस्त को दोपहर 2:30 PM CST (12 PM IST) चीन में लॉन्च होगा। iQOO 3 को भारत में पेश किया गया था इसलिए उम्मीद है कि iQOO 5 को भी आने वाले महीनों में भारत में लाया जाएगा।

iQOO के टीजर इमेज से पता चलता है कि 120W फास्ट चार्जिंग से 4,000mAh की बटैरी को 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। iQOO का फास्ट चार्जिंग सोल्युशन दो चार्ज पंप का इस्तेमाल कर के एडाप्टर आउटपूत को 5V 12A wattage में कन्वर्ट करता है।

iQOO 5 लीक्ड स्पेक्स

iQOO 5 के रेंडर्स इंटरनेट पर देखे जा चुके हैं जिसमें फोन को कर्व्ड एज और ग्लॉसी फिनिश बैक को रखा गया है। फोन मेन सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है और बैक पर वर्टिकल कैमरा सेटअप रखा गया है।

iQOO 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 या स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे UFS 3.1 स्टोरेज और 120Hz रिफ्रेश रेट की AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन फोन लॉन्च होने पर इसके बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। iQOO 5 को 17 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :