/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
iQOO 15R India launch teased and know expected features
परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन्स के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी iQOO एक बार फिर इंडिया के बाजार में अपना नया तगड़ा फोन लाकर मार्केट को पूरी तरह से हिला देने का मन बना बैठी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15R लॉन्च कर सकती है, जिसे गेमर्स और पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि ते कुछ सालों में iQOO ने ऐसे फोन पेश किए हैं जो फ्लैगशिप-लेवल स्पीड और बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में दमदार हैं, लेकिन इन सभी फोन्स को कम प्राइस में ही बाजार में उतारा गया है। यही वजह है कि नए नवेले iQOO 15R को लेकर लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा शुरू हो चुकी है। असल में, ऐसा माना जा रहा है कि iQOO अपने इसी फोन को इंडिया के बाजार में पेश कर सकता है।
लीक्स के अलावा मार्केट में चल रही कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 15R की भारत में लॉन्चिंग फरवरी 2026 में हो सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस फोन के लॉन्च को लेकर यह जानकारी जरूर मिल रही है कि इसे एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जा सकता है, लॉन्च के दौरान ही फोन को प्री-ऑर्डर के लिए भी लाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो iQOO 15R को अपर मिड-रेंज सेगमेंट में फिट किया जा सकता है, इसका मतलब है कि यह रेगुलर मिड-रेंज फोन्स से थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन प्रीमियम फ्लैगशिप्स से सस्ते में ही इस फोन को खरीदा जा सकेगा।
लीक्स के अनुसार, iQOO 15R में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले न सिर्फ गेमिंग के लिए स्मूद एक्सपीरियंस देने वाली है, बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और डेली यूज में भी कलर्स और शार्पनेस का बड़ा फर्क महसूस होगा। 144Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग, गेमिंग और एनिमेशन काफी फ्लुइड नजर आएंगे।
परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है, जो फिलहाल सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट्स में गिना जा रहा है। यह प्रोसेसर हैवी गेम्स, मल्टीटास्किंग और AI-बेस्ड फीचर्स को बिना लैग के हैंडल करने में सक्षम होगा। iQOO की सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग के साथ यह फोन गेमर्स के लिए एक सॉलिड ऑप्शन बन सकता है।
बैटरी आदि को लेकर चर्चा की जाए तो इस फोन यानि iQOO 15R का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी 7600mAh की बड़ी बैटरी है, इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन एक से डेढ़ दिन तक आसानी से चल सकता है, खासकर हेवी यूजर्स और गेमिंग लवर्स के लिए यह बड़ा प्लस पॉइंट होगा। साथ ही, iQOO की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की वजह से चार्जिंग टाइम भी ज्यादा नहीं होगा।
कैमरा सेक्शन में iQOO 15R के रियर पैनल पर एक 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी फोन में हो सकता है। यह सेटअप डिटेल्ड फोटोग्राफी और वाइड शॉट्स दोनों के लिए बेहतरीन होने वाला है। फोन के फ्रंट पर एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 डस्ट-और-वॉटर रेसिस्टेंस, साथ ही इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें: 40 हजार वाला फोन 20 हजार में, Amazon Sale में मच गई लूट, आज आखिरी दिन