/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
Source: Gizmochina
iQOO जल्द ही अपनी अगली पीढ़ी के नए फोन यानि iQOO 15 Ultra को चीन के बाजार में लॉन्च कर सकता है। यह फोन iQOO 15 का हाई-एंड वर्ज़न होने वाला है, अभी इस फोन के लॉन्च में कुछ समय है, ऐसे में इसे लेकर इसके लॉन्च से पहले ही बहुत सी डिटेल्स सामने आई हैं, जैसे इस फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन अब हम जानते हैं। कंपनी ने एक नया टीजर जारी करके यह जानकारी मुहैया करवा दी है। नए टीजर से साफ हो जाता है कि iQOO 15 Ultra सिर्फ परफॉरमेंस के मामले में ही नहीं, बल्कि हर एक पहलू में बेस्ट हो सकता है। आगे आप iQOO के इस फोन को लेकर सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
Weibo पर शेयर किए गए आधिकारिक पोस्ट में iQOO ने कन्फर्म कर दिया है कि iQOO 15 Ultra दो दमदार कलरवेस में लॉन्च किया जा सकता है। यह 2077 और 2049 होने वाले हैं। कंपनी के मुताबिक, 2077 कलरवे को देखा जाए तो यह साइबर दुनिया की फ्लोरासेन्ट ऑरेंज एनर्जी को दिखाता है, हालांकि अगर 2049 कलरवे को देखा जाए तो यह फ्लोइंग कोल्ड ब्लू लाइट से प्रेरित होने वाला है।
डिज़ाइन आदि को देखा जाए तो पता चलता है कि iQOO 15 Ultra के रियर पैनल पर हनी कॉम्ब पैटर्न मिल सकता है, जो खास तौर पर फोन के बीच वाले हिस्से में ज्यादा अच्छा दिखने वाला है। Black (2077) वेरिएंट में यह पैटर्न आपको एक अलग ही ऑरेंज टोन में नजर आने वाला है, Silver (2049) वेरिएंट में यही लाइट ब्लू शेड में नजर आने वाला है। इस फोन का यही डिजाइन और कलरवे इसे बाकी फोन्स से एकदम अलग कर देते हैं। यह देखने में काफी प्रीमियम लग रहा है।
कैमरा को देखा जाए तो फोन के कैमरा में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। टीजर के अनुसार, iQOO 15 Ultra का कैमरा आइलैंड iQOO 15 की तुलना में ज्यादा रेक्टैंग्यूलर हो सकता है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को जगह मिल सकती है, फोन में आपको LED flash के अलावा की दमदार फीचर मिल सकते हैं।
Launch Timeline को देखा जाए तो iQOO ने कन्फर्म किया है कि iQOO 15 Ultra फरवरी में चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि यह फोन Spring Festival (Chinese New Year) से पहले पेश किया जा सकता है। बता दें कि Chinese New Year इस बार 17 फरवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि iQOO 15 Ultra को 17 फरवरी से पहले चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: iQOO 15R India Launch: Snapdragon 8 Gen 5, 144Hz AMOLED और 7600mAh बैटरी के साथ आ सकता है नया पावरफोन