iQOO का अगला फ्लैगशिप iQOO 15 Ultra लॉन्च से ठीक पहले Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग ने फोन के परफॉर्मेंस और हार्डवेयर को लेकर काफी कुछ सामने आ रहा है। खास बात यह है कि यह फोन सीधे अल्ट्रा-प्रीमियम और गेमिंग-फोकस्ड यूजर्स को टारगेट करता नजर आ रहा है। इसके फीचर को देखकर तो यह कहना सही इस समय लग रहा है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, iQOO 15 Ultra Android 16 पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 16GB RAM भी मौजूद होने वाली है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी इस फोन को लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस और फ्यूचर-रेडी सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च करके बाजार में अपना दबदबा बनाना चाहती है।
टिप्स्टर अभिषेक यादव के द्वारा X Platform पर कीये गए एक पोस्ट से साफ हो जाता है कि इस फोन को Geekbench पर मॉडल नंबर V2546A के तौर पर स्पॉट किया गया है। यहाँ से यह भी जानकारी मिलती है कि फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें दो कोर 4.61GHz और छह कोर 3.63GHz पर क्लॉक किए गए हैं। यह क्लॉक स्पीड साफ तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट की ओर इशारा करती नजर आ रही है। गीकबेन्च स्कोर आदि को देखा जाए तो Single-core में फोन को 3,601 और Multi-core में 11,434 पॉइंट्स हासिल हुए हैं। इन्हें देखकर ऐसा माना जा सकता है कि यह फोन एक प्रीमियम फोन होने वाला है।
अगर दोनों ही फोन्स की तुलना की जाए तो स्टैंडर्ड iQOO 15 का मल्टी-कोर स्कोर करीब 10,128 था। ऐसे में iQOO 15 Ultra लगभग हर एरिया में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला फोन बनकर आ सकता है। दोनों के पॉइंट्स में अंतर को देखकर ऐसा ही कहा जा सकता है। दोनों ही फोन्स में खासतौर पर गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और हैवी मल्टीटास्किंग में अंतर देखा जाने वाला है।
कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि iQOO 15 Ultra में 6.85-इंच का 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में 120FPS गेमिंग, फुल-सीन रे-ट्रेसिंग, और iQOO का Ice Dome Air Cooling System भी मिलने वाला है, जो लंबे समय तक चलने वाले गेमिंग सेशन में भी थ्रॉटलिंग कम कर देने वाला है। इसके साथ कंपनी का Q3 गेमिंग चिप और कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स इसे लगभग एक सेमी-गेमिंग फोन बना देते हैं।
लीक्स को देखा जाए तो सामने आ रहा है कि iQOO 15 Ultra में तीन 50MP कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल होने वाला है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। बैटरी को देखा जाये तो यह फोन की सबे बड़ी ताकत होने वाली है, इस फोन में एक 7,400mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में मौजूद हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो यह सेगमेंट में सबसे यूनीक फोन इसी क्षमता के कारण बन जाने वाला है।
नोट: यह इमेज काल्पनिक है!
iQOO 15 Ultra को 4 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है, अभी के लिए इसका प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन ‘2077 Orange’ और ‘2049 Blue’ शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है, इन कलर के कारण ही यह फोन एक फ्यूचरिस्टिक और गेमिंग DNA को दर्शाने वाला है। फिलहाल भारत या ग्लोबल लेवल पर फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: यही है वो Jio Plan को आपके सब टेंशन को कर देगा छूमंतर! मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और इतना सारा डेटा