iQOO 15 Pre Book with big deals starts from 20 November 2025
iQOO आज (26 नवंबर) को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में अपना नया फ्लैगशिप iQOO 15 लॉन्च करने वाला है। यह वही फोन है जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है, और तब से ही इसके डिज़ाइन, डिस्प्ले, बैटरी और OS को लेकर कई टीज़र सामने आ चुके हैं। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि iQOO 15 में Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होने वाला है। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें सिंगल-लेयर VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, हालांकि फोन को इसके साथ साथ Android 16 आधारित OriginOS 6 पर लॉन्च किया जाएगा।
भारत में iQOO 15 का लॉन्च आज दोपहर 12 बजे IST लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसे कंपनी अपने YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर देखा जा सकता है। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत को लेकर भी कई हिंट मिले हैं।
iQOO इंडिया के CEO ने हाल ही में बताया कि iQOO 15 की भारतीय कीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह प्राइस लॉन्च ऑफर के साथ ग्राहकों को मिलने वाला है। वहीं एक लीक हुई रिटेल लिस्टिंग के मुताबिक, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 79,999 रुपये हो सकती है।
कंपनी प्री-बुक करने वालों को 1,000 रुपये देकर Priority Pass दे रही है, जिसमें iQOO TWS 1e ईयरबड्स और 12 महीने की अतिरिक्त वारंटी शामिल है। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO की ऑफिशियल e-Shop पर खरीदने के लिए मिलने वाला है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO 15 में एक शानदार 2K रिज़ॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 6.85-इंच का Samsung M14 पैनल है, जिसमें 130Hz स्क्रीन सैंपलिंग रेट और गेमिंग मोड में 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। यह HDR और P3 कलर गैमट सपोर्ट के साथ आता है तथा 94.37% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है।
परफॉर्मेंस को देखा जाए तो हम जानते है कि इस फोन को क्वलकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा फोन में Q3 सुपरकंप्यूटिंग चिप, LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज भी मिल सकता है। माना जा रहा है कि भारत में इसे दो कॉन्फ़िगरेशन 12GB + 256GB और 16GB + 512GB मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में भी फोन काफी पावरफुल नज़र आता है। चीनी मॉडल में तीन 50MP सेंसर शामिल हैं, एक प्राइमरी कैमरा, दूसरा 100x डिजिटल ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो और तीसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस इस फोन को एक दमदार कैमरा के फोन के तौर पर भी बाजार में खड़ा करने वाले हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है जो वाकई बेहतरीन वीडियो और सेल्फ़ी लेने में सक्षम होगा।
बैटरी को लेकर iQOO ने पुष्टि की है कि iQOO 15 में 7,000mAh का बड़ी बैटरी नजर आएगी, इसमें 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। इतनी बड़ी बैटरी और इतनी फास्ट चार्जिंग इसे भारी-भरकम स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए बेहद आकर्षक ऑप्शन बना रही है, अब देखना होगा कि आखिर असल में फोन किस प्राइस में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 में दिखेगी बनराकस की प्रधानी, देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स