iQOO 15 का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार अब खत्म होने वाला है! चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप iQOO 15 भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के इंडिया CEO निपुण मार्या ने खुद X सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने संकेत दिया है कि यह फोन नए डिज़ाइन लैंग्वेज और तगड़े परफॉर्मेंस बूस्ट के साथ आएगा। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर को जगह मिल सकती है, जो इसे अब तक का सबसे पावरफुल iQOO फोन बना सकता है।
लीक्स के अनुसार, iQOO 15 में 6.85 इंच का 2K 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा यानी गेमर्स और कंटेंट लवर्स के लिए यह एकदम परफेक्ट फोन होगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका डिस्प्ले 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है। फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए आपको Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है, इसके अलावा फोन को कंपनी इन-हाउस Q3 चिपसेट के साथ पेयर कर सकती है, जिससे परफॉर्मेंस और भी स्मूथ हो जाएगी।
फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 8K VC Dome कूलिंग सिस्टम इसमें दिया जाएगा, जो लंबे गेमिंग सेशन में भी टेम्परेचर को कंट्रोल रखेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO इस बार Funtouch OS को हटाकर नया OriginOS लेकर आएगा, जो AI-आधारित कस्टमाइजेशन और स्मूथ इंटरफेस का अनुभव देगा।
कैमरा सेक्शन में iQOO 15 में डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इनमें से एक प्राइमरी सेंसर होगा और दूसरा पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, जो बेहतर ज़ूम और डीटेल्ड फोटोज़ के लिए खास रहेगा।
डिज़ाइन की बात करें तो टीज़र इशारा कर रहे हैं कि फोन में मेटालिक फ्रेम और फ्लैट एजेज़ होंगे, साथ ही इस बार कंपनी RGB लाइट स्ट्रिप भी फ्रेम में जोड़ सकती है, जो इसे एक गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन बना देगा। इसके अलावा, iQOO 15 कई कलर ऑप्शन्स में आएगा, जैसे नया “Lingyun” शेड, साथ ही क्लासिक व्हाइट, ग्रीन और ब्लैक फिनिश में भी फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iQOO 15 की कीमत ₹59,999 के आसपास हो सकती है। अगर इसकी तुलना iQOO 13 से की जाए तो यह ₹54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन का पहला लॉन्च 20 अक्टूबर को चीन में होगा, जबकि भारत में इसका डेब्यू 15 से 25 नवंबर के बीच होने की संभावना है। अब देखना है कि इंडिया के बाजार में फोन को कब और किस प्राइस में लॉन्च किया जाता है।
यह भी पढ़ें: कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra के भी ‘बाप’ हैं ये 5 फोन, बढ़ा देंगे दिवाली फोटोज की शान