iQOO ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दे दी है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानि iQOO 15, भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। ब्रांड इस फोन को एक परफॉर्मेंस-बेस्ड मशीन के रूप में पेश कर रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट हो सकता है, जो इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में एक बेहतरीन फोन के तौर पर शामिल करने वाला है। अगर इस फोन को इसी प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाता है तो जाहीर है कि प्रीमियम एंड्रॉयड सेगमेंट में यह फोन सबसे आगे निकलने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने नए अपग्रेडेड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को भी लेकर काफी उत्सुक दिख रही है, दावा किया जा रहा है कि हेवी गेमिंग और लंबे समय के लिए मल्टीटास्किंग सेशंस के दौरान भी iQOO 15 ठंडा ही रहने वाला है, इस तकनीकी से यह फायदा होने वाला है। लॉन्च में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, और आधिकारिक जानकारी व विश्वसनीय लीक के आधार पर अभी तक इस फोन को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है।
डिज़ाइन को देखा जाए तो iQOO 15 अपने पिछले मॉडल्स के मुकाबले कुछ महत्त्वपूर्ण बदलावों के साथ लॉन्च होने वाला है। शुरुआती रेंडर्स बताते हैं कि फोन के बैक पर एक बिल्कुल नया, स्क्वायर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके चारों तरफ RGB लाइट रिंग दिखाई देती है। फ्रेम को देखने से पता चलता है कि इसमें एल्यूमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट साइड फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी एजेज़ पहले के iQOO डिवाइस की तुलना में ज्यादा शार्प और डिफाइंड दिखती हैं, जिससे फोन का लुक मॉडर्न और प्रीमियम लग रहा है।
स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो यह भी अच्छे हैं। iQOO 15 अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस सेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकती है। iQOO ने इसमें एक Q3 Supercomputing चिप भी फिट की है, जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट को स्टेबल रखने में मदद करने वाली है। सॉफ्टवेयर को देखते हैं तो जानकारी सामने आ रही है कि इसमें OriginOS 6 के साथ Android 16 का सपोर्ट मिलने वाला है।
डिस्प्ले इस फोन का एक बड़ा हाईलाइट होने वाला है। लीक आदि के अनुसार फोन में 6.85-इंच का Samsung M14 8T LTPO AMOLED पैनल दिया जाएगा, जिसमें 2K+ रेज़ोल्यूशन, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 6,000 nits की peak brightness मिल सकती है। गेमिंग और हाई-लोड इस्तेमाल के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए iQOO 8,000 sq mm का बड़ा vapor cooling chamber इस्तेमाल कर रहा है। बैटरी भी अच्छी-खासी बड़ी होने की संभावना है, ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 100W fast charging का सपोर्ट मिल रहा है।
कैमरा सेटअप को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इस फोन में एक 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रा-वाइड और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है जो OIS सपोर्ट के साथ आएंगे। फ्रंट पर iQOO के इस फोन में एक 32-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है, जो वीडियो कॉल और कंटेंट रिकॉर्डिंग में बेहतर आउटपुट दे सकता है।
कीमत को देखा जाए तो अभी तक के लिए आधिकारिक तौर पर कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सोर्स आदि ऐसा कहते हैं कि iQOO 15 को इंडिया के बाजार में 59,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि असल प्राइस तो 26 नवंबर को ही पता चलने वाला है। अभी के लिए iQOO 15 को लेकर यही जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 बनाम Oppo Find X9 Pro: दोनों नए नवेले फोन्स में क्या अंतर और क्या है समानता, देखें फुल कंपेरिजन