पिछले कुछ समय से iPhone SE 2 या iPhone SE (2018) स्मार्टफोन काफी चर्चा में है. ऐसा माना जा रहा था कि इस डिवाइस को WWDC 2018 जून में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अब ऐसा समाने आ रहा है कि इस डिवाइस को सितम्बर में लॉन्च किया जाने वाला है. एक रिपोर्ट में तो ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है. आपको बता दें कि Macotakara की एक नई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है, इस डिवाइस को सितम्बर से पहले लॉन्च नहीं किया जाना है. इसके अलावा ऐसा भी इस रिपोर्ट से सामने आया है कि इस डिवाइस के लिए अभी मास प्रोडक्शन भी शुरू नहीं हुआ है.
इस रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आया है कि अभी तक इसके डिजाईन से पर्दा नहीं उठा है, हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को iPhone X के जैसी नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जहां कंपनी इस डिवाइस के लिए 6-इंच वाले मॉडल पर चर्चा कर रही है, वहीँ पिछले सभी डिवाइस 4-इंच के साथ लॉन्च हुए हैं.
हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस स्मार्टफोन के फाइनल डिजाईन में होम बटन को शामिल नहीं किया जाने वाला है. ऐसा ही कुछ हम पहले भी iPhone X में देख चुके हैं. इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक ट्रूडेप्थ कैमरा मिल रहा है. इसका मलतब यह भी है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक फेस ID फेशियल रिकग्निशन तकनीकी के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इसके साथ ही पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, मोबाइल लीकर और रेंडरर Ben Geskin ने दावा किया है कि iPhone SE 2 जल्द लॉन्च होने वाला है और यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग और ग्लास बैक के साथ आएगा। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है, ट्वीट में यह भी बताया गया है कि यह डिवाइस काफी बड़े पैमाने पर उत्पादन में है। उम्मीद है कि कंपनी iPhone SE 2 को Apple की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान लॉन्च किया जाए जो कि 4-8 जून के बीच होनी है।
जब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है तब तक इन ख़बरों पर पूरी तरह यकीन भी नहीं किया जा सकता है। पिछले कुछ रुमर्स को मानें तो नया iPhone SE 2 भी 4 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा जैसा कि iPhone SE में देखने को मिला था। रुमर्स के अनुसार, iPhone SE 2 में Apple A10 फ्यूज़न प्रोसेसर और 2GB रैम मौजूद होगी और इस डिवाइस को 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।