OnePlus 13s Launched in India
Amazon India पर Diwali Edition वाली Amazon Great Indian Festival 2025 सेल चल रही है। इस दौरान आपको पिछले सभी ऑफर के अलावा नए नए ऑफर अलग से दिए जा रहे हैं, नए नए डिस्काउंट आपका इंतज़ार इस सेल में कर रहे हैं। स्मार्टफोन्स पर तो Amazon India पर चल रही इस सेल में दमदार डिस्काउंट ऑफर मिलते ही हैं। अगर आप किसी भी कारण से iPhone नहीं खरीद पायें तो आप उसके जैसे लुक एंड फील वाले OnePlus Phone को इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus 13s को इस समय Amazon Sale में सस्ते में खरीदा जा सकता है।
यह एक छोटू सा दिखाने वाला बेहतरीन OnePlus Phone है। इस फोन को इस समय आप 48000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं। आइये फोन पर दिवाली सेल में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर को बारीकी से समझते हैं और जानते है कि असल में फोन आपको किस प्राइस में मिलेगा। हम आपको एक लिंक भी देने वाले हैं, जिसपर क्लिक करके आप सेकंड्स में फोन को कार्ट में डालकर खरीद सकते हैं।
OnePlus 13s को खरीदने के लिए क्लिक करें!
OnePlus 13s को इंडिया के बाजार में 54,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालाँकि, इस समय फोन बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। फोन पर दिवाली सेल में दमदार डिस्काउंट और ऑफर का लाभ मिल रहा है। इस समय अगर Amazon Listing को देखा जाये तो यह फोन 50,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट है। इसका मतलब है कि इसपर 4000 रुपये का डिस्काउंट तो पहले ही दिया जा रहा है। हालाँकि, इतना ही नहीं आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर भी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।
OnePlus 13s पर मिलने वाले बैंक ऑफर को देखा जाये तो आपको जानकारी दे देते हैं कि आप Axis Bank, HDFC Bank और ICICI Bank के अलावा RBL Bank क्रेडिट कार्ड्स के साथ EMI लेनदेन करने पर फोन को 3250 रुपये के ऑफ पर खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको बैंक ऑफर मिल गया तो आप फोन को 47,749 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन का प्राइस बेहद ज्यादा कम हो जाने वाला है। इतना ही नहीं, आप अपने पुराने फोन को देकर नए फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना अनिवार्य है।
OnePlus 13s को देखा जाये तो यह फोन 6.32-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको 460 ppi का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसमें 1600 निट्स की ब्राइटनेस भी है। फोन को कंपनी ने Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया था। इसमें 5850mAh की बैटरी 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
कैमरा आदि की बात करते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो ल्सने और एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोन में अन्य कई दमदार और अनोखे फीचर हैं।
नोट: इस लेख में Affiliate Links मौजूद हैं!
यह भी पढ़ें: WhatsApp जल्द रिलीज़ कर सकता है ये Instagram जैसा फीचर, चल रही टेस्टिंग, देखें कैसे आएगा काम