इस महीने की शुरूआत में एप्पल की ओर से उसके Product RED एडिशन्स को लॉन्च किया गया था, यह एडिशन iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोन के नए वैरिएंट्स के तौर लॉन्च किये गए थे। इन स्मार्टफोंस को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा था कि अगले महीने इन स्मार्टफोंस को भारत में पेश कर दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि अब एक महीना पूरा हो गया है, इन दोनों ही डिवाइस को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से जाकर प्री-आर्डर कर सकते हैं।
अगर इन स्पेशल एडिशन्स की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि iPhone 8 के बेस यानी 64GB वैरिएंट की कीमत Rs 67,940 है, इसके अलावा Plus वैरिएंट की कीमत Rs 77,560 है। इस डिवाइस के 64GB वैरिएंट की कीमत इतनी ही है। इसके अलावा इसके iPhone 8 के 128GB वैरिएंट की कीमत Rs 81,500 है, और Plus वैरिएंट के 128GB वैरिएंट की कीमत Rs 91,110 है। आज से आप इन्हें फ्लिप्कार्ट के माध्यम से जाकर प्री-आर्डर कर सकते हैं, और इनकी सेल 30 अप्रैल को होने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि एप्पल आधिकारिक रीसेलर पर जाकर आप इन दोनों ही डिवाइस को ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।
एप्पल ने पिछले साल iPhone 7 और iPhone 7 Plus स्मार्टफोंस के भी Product RED को लॉन्च किया था, हालाँकि यह दोनों ही डिवाइस वाइट फ्रंट के साथ लॉन्च किये गए थे। हालाँकि iPhone 8 और iPhone 8 Plus डिवाइसेस की अगर बात करें तो ग्लास रेड रियर पैनल दिया गया है, और इन दोनों ही फोंस में आपको ब्लैक फ्रंट मिल रही है, जो ज्यादा आकर्षक लग रहा है।
अगर हम उन देशों की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस 13 अप्रैल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, होंग-कोंग, जापान, न्यूज़ीलैण्ड, सिंगापूर, दक्षिण कोरिया, UK और US में भी उपलब्ध हो गए हैं। हालाँकि भारत में यह मई में उपलब्ध हो जाने वाले हैं।