iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 सीरीज अभी बाजार में नई ही है, लेकिन टेक जगत की निगाहें 2026 में आने वाले iPhone 18 Pro लाइनअप पर टिक गई हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple इस बार सिर्फ छोटे-मोटे सुधार नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग में बड़े बदलाव करने जा रहा है. आइए आपको iPhone 18 Pro और Pro Max की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
सबसे बड़ी चर्चा फ्रंट डिजाइन को लेकर है. The Information की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने Face ID सेंसर्स को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो पिल-शेप वाला ‘डायनामिक आइलैंड’ गायब हो जाएगा. इसकी जगह फ्रंट कैमरा के लिए टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक छोटा सा छेद (Pinhole) हो सकता है. इससे स्क्रीन ज्यादा साफ और बड़ी दिखेगी.
बैक पैनल: पीछे का डिजाइन ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ ही रहेगा, लेकिन ग्लास फिनिश में बदलाव और नए रंग (जैसे डीप पर्पल, बरगंडी या कॉफी ब्राउन) देखने को मिल सकते हैं.
कैमरा डिपार्टमेंट में Apple एक बड़ा दांव खेल सकता है. रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 18 Pro के कम से कम एक कैमरे में ‘वेरिएबल अपर्चर’ होगा. यह तकनीक यूजर को लाइट और ‘डेप्थ ऑफ फील्ड’ को कंट्रोल करने की आजादी देगी, ठीक वैसे ही जैसे प्रोफेशनल कैमरों में होता है. बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और कम नॉइस के लिए Apple सैमसंग के नए 3-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है.
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एक ‘बीस्ट’ होगा.
A20 Pro चिप: यह सीरीज TSMC की आगामी 2nm प्रक्रिया पर आधारित A20 चिप के साथ डेब्यू कर सकती है. Apple पहली बार ‘Wafer-Level Multi-Chip Module’ तकनीक का उपयोग कर सकता है, जिसमें रैम (RAM) को सीधे CPU और GPU के साथ एक ही वेफर पर जोड़ा जाएगा. इससे स्पीड 15% और एफिशिएंसी 30% तक बढ़ सकती है, जो ऑन-डिवाइस AI (Apple Intelligence) के लिए गेम-चेंजर होगा.
iPhone 18 Pro Max अब तक का सबसे भारी आईफोन हो सकता है (240 ग्राम से ज्यादा). इसकी वजह बड़ी बैटरी और थोड़ा मोटा डिजाइन है. प्रो मैक्स में 5,100mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. Apple अपना खुद का नेक्स्ट-जेन C2 मॉडम ला सकता है, जो mmWave 5G को सपोर्ट करेगा और कनेक्टिविटी की स्पीड बढ़ाएगा.
हमेशा की तरह, iPhone 18 Pro और Pro Max के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल 2027 तक खिसक सकता है. भारत में iPhone 17 Pro की कीमत पहले ही 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. अगर रैम और चिपसेट की लागत बढ़ती है, तो iPhone 18 की कीमतें स्थिर रह सकती हैं या और बढ़ सकती हैं. फिलहाल Apple ने कीमतों पर पत्ता नहीं खोला है.
यह भी पढ़ें: जपनाम-जपनाम..के लिए हो जाइए तैयार, Aashram Season 4 को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब पम्मी को औकात दिखाएंगे बाबा निराला