iphone 16
Apple सितंबर 2025 में अपने अगले बड़े iPhone लॉन्च की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स इस लाइनअप में एक बड़े बदलाव सुझाव दे रही हैं। कंपनी चार मॉडल्स, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश कर सकती है – लेकिन इस बार यह कथित तौर पर कम मांग के कारण “Plus” वैरिएंट को हटा देगी। उम्मीद है कि आईफोन 17 एक बड़ी डिस्प्ले, बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड्स लेकर आएगा, जबकि कुछ फीचर्स पिछले Pro मॉडल्स से भी लेगा। आइए देखते हैं कि अब तक हमें इसके बारे में क्या-क्या जानकारी मिल चुकी है।
स्टैंडर्ड आईफोन 17 का डिजाइन आईफोन 16 से मिलता-जुलता होगा, जिसमें एक वर्टिकल ड्यूल-कैमरा सेटअप और एक पिल-शेप का कैमरा बम्प दिया जाएगा। हालांकि, एप्पल इसके डिस्प्ले साइज़ को 6.1 इंच से थोड़ा बढ़ाकर 6.3-इंच कर सकता है, जो इसे डायमेंशंस के मामले में आईफोन 16 प्रो के नजदीक ले आएगा।
एप्पल द्वारा स्टैंडर्ड आईफोन 17 में प्रोमोशन 120Hz रिफ्रेश रेट पेश करने की भी उम्मीद है, जो पहले केवल प्रो वैरिएंट्स के लिए एक्सक्लूसिव था। इससे स्क्रॉलिंग और भी स्मूद हो जाएगी और यह संभावित तौर पर एक ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले होगी। ऐसी भी अफवाह है कि इसकी डिस्प्ले को ऐंटी-रिफ्लेक्टिव और स्क्रैच-रेसिस्टेंट कोटिंग मिलेगी जो इसे वर्तमान सिरैमिक शील्ड से भी ज्यादा ड्यूरेबल बनाएगी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी भरकम छूट! देखते ही खुशी से उछल पड़े ग्राहक
एप्पल संभावित तौर पर आईफोन 17 को A19 चिप से पावर देगा, जो एक बेहतर 3nm प्रोसेस पर बना है। पिछला फोन, आईफोन 16 एप्पल के A18 चिप पर चलता है। आईफोन 17 मॉडल आईफोन 16 की तरह 8GB RAM के साथ भी आएगा।
परफॉर्मेंस को एन्हांस करने और ओवरहीटिंग को रोकने के लिए सभी आईफोन 17 मॉडल्स में कथित तौर पर एक वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल होगा, हीट को और भी एफ़िशिएन्ट तरीके से बांटने में मदद करता है।
ऐसी अफवाह आ रही है कि आईफोन 17 में एक 24MP का सेल्फ़ी कैमरा 6-एलिमेंट लेंस के साथ मिलेगा, जो आईफोन 16 के 12MP सेंसर के रिज़ॉल्यूशन का दोगुना है। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल पर रियर कैमरा सेटअप में बदलाव होने की संभावना नहीं है, यानि इसमें आईफोन 16 की तरह ड्यूल-रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है।
जबकि एप्पल ने अब तक आईफोन 17 के कलर लाइनअप की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स यह सुझाव देते हैं कि हम इसके व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और पिंक ऑप्शंस में आने की उम्मीद कर सकते हैं।
अपकमिंग आईफोन की कीमत आईफोन 16 जैसी रहने की उम्मीद है, जिसका बेस मॉडल भारत में 79,900 रुपए से शुरू होता है।
एप्पल आमतौर पर अपने नए आईफोन्स को सितंबर में लॉन्च करता है और iPhone 17 लाइन 11-13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। जैसे ही हम आधिकारिक घोषणा के नजदीक जाते हैं अधिक डिटेल्स सामने आ सकती हैं।