iPhone 17 को इंडिया में Pre-book करना बेहद ही आसान है। असल में अब Croma की और से भी iPhone 17 की प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है। हालाँकि, इसके साथ साथ iPhone 17 Air को भी Pre-book किया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता देते है कि Croma के लगभग लगभग 206 शहरों में मौजूद 574 स्टोर्स पर iPhone 17 की प्री-बुकिंग की जा सकती है, इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से आप भी Croma पर ही आईफोन 17 को Pre-book कर सकते हैं। हालाँकि, Retailer की और से Apple Watch Series 11, Apple Wwatch Ultra 3 के साथ Apple Watch Se 3 और AirPods Pro 3 के लिए भी प्री-ऑर्डर लिए जाने वाले हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 12 सितम्बर को शाम 5:30PM से iPhone 17 Series के लिए Pre-order की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाने वाला है। इसके साथ साथ इसकी उपलब्धता को लेकर Apple अपने Event में ही घोषणा कर चुका है कि सेल 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। यह सेल 8:00 AM से शुरू हो जाने वाली है।
अगर आप iPhone 17 को या iPhone 17 Air को Pre-Order करना चाहते हैं तो आपको 2000 रुपये देने होंगे। हालाँकि, अगर आप iPhone 17 Pro के अलावा iPhone 17 Pro Max को खरीदने वाले हैं तो इनकी बुकिंग के लिए आपको 17000 रुपये के आसपास का खर्च करना होगा।
iPhone 17 को इंडिया के बाजार में 82,900 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। iPhone 17 Air को कंपनी ने 1,19,900 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया है, इसके अलावा iPhone 17 Pro की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत इंडिया के बाजार में 1,34,900 रुपये है, वहीँ अगर iPhone 17 Pro Max को देखते हैं तो यह 1,49,900 रुपये के शुरूआती प्राइस में आता है।
अभी के लिए हमने आपको केवल और केवल बेस मॉडल्स का प्राइस ही बताया है, आइये अब सभी मॉडल्स के प्राइस को एक एक करके जानते हैं
iPhone 17 के 256GB स्टोरेज मॉडल के प्राइस को आप जानते है कि यह 82,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है, हालाँकि फोन के 512GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 1,02,900 रुपये में लॉन्च किया है। अगर iPhone के प्राइस को देखा जाये तो इसका 256GB स्टोरेज मॉडल 1,19,900 रुपये के प्राइस में आता है, जबकि फोन का 512 स्टोरेज मॉडल कंपनी ने 1,39,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। iPhone Air के 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है।
वहीँ अगर iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज मॉडल को देखा जाये तो इस फोन को कंपनी ने 1,34,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, फोन का 512 GB स्टोरेज मॉडल 1,54,900 रुपये के प्राइस में आता है। जबकि iPhone 17 Pro का 1TB स्टोरेज मॉडल आपको 1,74,900 रुपये में मिलने वाला है। दूसरी ओर, अगर iPhone 17 Pro Maxको देखा जाये तो इस फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल 1,49,900 रुपये के प्राइस में आता है। iPhone 17 Pro Max का 512GB स्टोरेज मॉडल 1,69,900 रुपये में मिलता है। जबकि iPhone 17 Pro Max का 1TB स्टोरेज मॉडल आपको 1,89,900 रुपये के प्राइस में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन का 2TB स्टोरेज मॉडल आपको 2,29,900 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है।
iPhone 17 को कंपनी ने एक 6.3-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले पर लॉन्च किया है, इसमें आपको ProMotion क्षमता मिलती है। इसके साथ साथ फोन को 256GB बेस स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक नया और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 48MP का Fusion कमेरा मिलता है। फोन में A19 Pro चिप भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस फोन में अन्य सभी कुछ नए ज़माने का मिलता है।