iPhone 17 Series का लॉन्च नजदीक, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और क्या हो सकती है भारत में कीमत

Updated on 20-Jul-2025
HIGHLIGHTS

iPhone 17 सीरीज़ में चार नए मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें iPhone 17 Air भी शामिल है.

डिज़ाइन, कैमरा और चिपसेट में बड़े बदलाव की उम्मीद है, खासकर Pro वेरिएंट्स में.

लॉन्च सितंबर की शुरुआत में हो सकता है, कीमत 80 हजार के आसपास हो सकती है.

Apple दो महीने बाद अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है लॉन्च से पहले ही बाज़ार में इस स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर कई अफवाहें और लीक सामने आने लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी चार मॉडल्स: iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air पेश कर सकती है.

नई iPhone 17 सीरीज़ में यूज़र्स को डिजाइन, चिपसेट और स्क्रीन टेक्नोलॉजी के मामले में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि इस बार Apple कुछ नए कलर ऑप्शन भी पेश कर सकता है वहीं, Pro वेरिएंट्स में इस बार टाइटेनियम की जगह एलुमिनियम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

iPhone 17 सीरीज़ की संभावित लॉन्च डेट

Bloomberg के जानकार पत्रकार Mark Gurman ने अपने लेटेस्ट ‘Power On’ न्यूज़लेटर में अनुमान लगाया है कि Apple iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग सितंबर के पहले हफ्ते, यानी 8 सितंबर के आसपास हो सकती है. यह अनुमान Apple के अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित है, क्योंकि कंपनी आमतौर पर Labor Day (इस साल 1 सितंबर) के बाद अपने नए iPhones लॉन्च करती है.

iPhone 17 की अनुमानित कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 का बेस वेरिएंट 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जो कि iPhone 15 और iPhone 16 की कीमतों के बराबर है. हालांकि, अमेरिका में हाल ही में चीन से आयात पर लगाई गई नई टैरिफ दरों की वजह से कंपनी Pro और बेस वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है.

iPhone 17 Pro का नया डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो अफवाहें हैं कि iPhone 17 Pro वेरिएंट में एक बिल्कुल नया लुक देखने को मिलेगा. इस बार फोन के पीछे एक हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार हो सकता है, जो पूरे बैक पैनल पर फैला होगा. यह डिज़ाइन कुछ हद तक Google Pixel फोन से प्रेरित बताया जा रहा है, लेकिन Apple इसमें अपना सिंपल और प्रीमियम टच जरूर देगा.

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass खरीदने का है प्लान? तो यहां जान लीजिए छोटे-बड़े सभी सवालों के जवाब

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :