Apple की आगामी iPhone 17 series का लॉन्च अब भी कई महीने दूर है, लेकिन इससे क्या उम्मीद की जा सकती है उसकी तस्वीर लीक्स के जरिए पहले ही बनने लगी है। पहले से बड़ी डिस्प्ले और नए कैमरा सेटअप से लेकर पावरफुल A19 चिप और ज्यादा फास्ट चार्जिंग तक, ऐसा लगता है कि एप्पल कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स करने वाला है। हालांकि, इन हैंडसेट्स की आधिकारिक लॉन्च डेट की अब तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि ये सितंबर 2025 में आ सकते हैं। आइए अब तक जो कुछ भी सामने आया है उसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Apple कई सालों से सितंबर में अपने नए आईफोन्स को लॉन्च कर रहा है, और आईफोन 17 सीरीज के लिए भी यही शेड्यूल फॉलो करने की संभावना है। अगर एप्पल अपने इसी पैटर्न को बरकरार रखता है तो नए स्मार्टफोन्स को 11-13 सितंबर के बीच पेश किया जा सकता है, और उनकी सेल एक हफ्ते बाद शुरू हो सकती है।
जहां तक बात है कीमत की, तो आईफोन 17 सीरीज के साथ छले मॉडल्स की कीमतों को बरकरार रखा जा सकता है। iPhone 17 की कीमत वर्तमान iPhone 16 बेस मॉडल के बराबर 79,900 रुपए रखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर, iPhone 17 Air को आईफोन प्लस सीरीज की जगह पर 89,900 रुपए में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा Pro और Pro Max मॉडल्स क्रमश: 1,19,900 रुपए और 1,44,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A56, A36 और A26 हुए लॉन्च, 6 साल तक रहेंगे नए के नए, AI फीचर्स की भी भरमार! देखें प्राइस
स्टैंडर्ड आईफोन 17 एक 6.3-इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है जो वर्तमान 6.1-इंच पर एक स्पष्ट अपग्रेड है। आईफोन 17 एयर में 6.6-इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जबकि आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में 6.3-इंच और 6.9-इंच साइज़ को बरकरार रखा जाएगा।
एप्पल इन सभी मॉडल्स में प्रोमोशन टेक्नोलॉजी (120Hz रिफ्रेश रेट) भी लेकर आ रहा है। एक और अपग्रेड बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी के लिए एक ऐंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है।
डिजाइन के मामले में आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 एयर में एक नया रेक्टैंगुलर कैमरा बार देखने को मिल सकता है। इसी बीच, आईफोन 17 एयर अब तक का सबसे पतला आईफोन होने की अफवाह भी आ रही है, जो आईफोन 16 प्रो से लगभग 2mm पतला होगा।
आईफोन 17 सीरीज संभावित तौर पर एप्पल के नए A19 चिपसेट से लैस होगी। प्रो मॉडल्स में A19 Pro चिप मिलने की उम्मीद है, जो और भी हाई स्पीड और एफ़िशिएन्सी ऑफर करेगा।
Apple कथित तौर पर बेहतर थर्मल मैनेजमेंट पर काम कर रहा है, जिसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम गेमिंग और हेवी टास्क के दौरान ओवरहीटिंग को रोकेगा।
यह भी पढ़ें: Best Phones Under Rs 10000: 2025 में गर्दा काट रहे ये 5 सस्ते धुरंधर फोन, Redmi-Samsung लिस्ट में शुमार
नए आईफोन्स के साथ एप्पल फ्रन्ट कैमरा क्वालिटी में एक बड़ी छलांग लगा सकता है। यह ज्यादा शार्प सेल्फ़ी के लिए इसे 12MP से बढ़ाकर 24MP कर सकता है। वहीं बैक पर स्टैंडर्ड आईफोन 17 में 48MP प्राइमरी कैमरा को बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन 5x टेलीफ़ोटो ज़ूम के बिना, जो प्रो मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव रहता है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स संभावित तौर पर ट्रिपल-लेंस सेटअप को बनाए रखेगा, जिसमें 48MP वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफ़ोटो सेंसर्स दिए जा सकते हैं। आईफोन 17 एयर में iPhone 16e की तरह एक सिंगल 48MP सेंसर मिल सकता है जो 2x टेलीफ़ोटो शॉट्स को सपोर्ट कर सकता है।