साल के एंड यानि 2025 के खत्म होने के दौरान चल रही जबरदस्त सेल में इस समय iPhone को खरीदना बेहद ही किफायती हो चुका है, जहां एक ओर लोग नए साल के आने की खुशियों के मनाने में जुटे हैं, वहीं, दूसरी ओर iPhone के इस मॉडल को सस्ता कर देने की खुशी इस माहौल को ज्यादा खुशनुमा बना दे रही है, ऐसा भी कह सकते है कि नए साल की खुशी को डबल कर दे रही है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ, ऐसा भी कह सकते है कि सितंबर 2025 में लॉन्च हुआ, iPhone 17 Pro इस समय साल की आखिरी सेल में भारी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को अपनी दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के लिए जाना जाता है, इस समय अपने लॉन्च प्राइस के मुकाबले फोन बेहद ही सस्ते में मिल रहा है। अगर आप लंबे समय से नया iPhone लेने का सोच रहे थे, तो यह डील आपके लिए सही मौका साबित हो सकती है।
Vijay Sales में iPhone 17 Pro की कीमत इस समय 1,25,490 रुपये हो गई है, हालांकि अगर लॉन्च प्राइस को देखा जाए तो यह लगभग लगभग 1,34,900 रुपये था। यानी सीधे तौर पर करीब 9,400 की कटौती फोन प्राइस में देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, अगर आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त तौर पर 4,000 रुपये की छूट अलग से मिलने वाली है। इस बैंक ऑफर के बाद iPhone 17 Pro की कीमत घटकर केवल और केवल 1,21,490 रुपये के आसपास ही रह जाती है। इस प्राइस में यह फोन एक दमदार और फायदे का सौदा हो सकता है। फोन को ग्राहक Cosmic Orange, Deep Blue और Silver जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 Pro में 6.3-इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले को ज्यादा दमदार बना दे रहा है। फोन में नया Apple A19 Pro चिपसेट लगा है, जो इसे हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग वाला फोन बना देता है। इसके अलावा यह डिवाइस iOS 26.2 पर चलता है, जिसमें नया Liquid Glass थीम यूजर एक्सपीरियंस मिलता है, जो इस फोन को कुछ ज्यादा ही बेहतर बना देता है।
कैमरा सेक्शन में भी iPhone 17 Pro काफी दमदार है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो इसमें करीब 3998mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस प्राइस में इस फोन के फीचर्स को देखते हुए iPhone 17 Pro पर यह डील काफी आकर्षक लगती है। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और बजट थोड़ा फ्लेक्सिबल है, तो यह ऑफर मिस करना शायद सही फैसला नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: स्टाइलस वाले सबसे सस्ता Moto फोन पर 10,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे लोग