iPhone 17 Pro Launch
iPhone 17 Pro के साथ साथ iPhone 17 Air स्मार्टफोन्स का लॉन्च के आसपास ही ऑनलाइन प्राइस लेकर अन्य डिटेल्स सामने आई हैं. iPhone 17 Series को इस साल सितम्बर महीने में लॉन्च किया जाने वाला है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air से लेकर iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन्स होने वाले हैं. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि iPhone के Plus मॉडल के स्थान पर इस बार Air Model को लॉन्च किया जा सकता है. नए डिवाइसेज का प्रोडक्शन अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में शुरू हो चुका है.
iPhone 17 Pro को इंडिया के बाजार में लगभग लगभग 1,45,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में रिलीज़ किया जा सकता है. इसके अलावा iPhone 17 Pro Max को 1,60,000 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, अलग अलग देशों में फोन को अलग अलग प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 17 Air को देखते हैं तो इस नए फोन को 95,000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है.
अभी हाल ही में iPhone 17 Pro के कलर ऑप्शन भी सामने आ चुके हैं. इस मॉडल को ब्लैक, डार्क ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर, पर्पल और स्टील ग्रे कलर में पेश किया जा सकता है. फोन में एक नए डिजाईन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वला है, iPhone 11 Pro के बाद से इस मॉडल के डिजाईन में पहली बार कुछ बदलाव होने वाले हैं. हालाँकि, तीनों ही कैमरा का प्लेसमेंट चेंज नहीं होने वाला है.
iPhone 17 Series की लॉन्च डेट को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार फोन सीरीज को 8 सितम्बर से 12 सितम्बर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB की तक की रैम के साथ साथ A19 Pro प्रोसेसर भी मिल सकता है. इसके अलावा फोन्स में OLED डिस्प्ले होने वाली है. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किये जायेंगे. iPhone 17 Air को लेकर जानकारी समाने आ रही है कि यह अभी तक सबसे पतला iPhone होने वाला है. यह केवल और केवल 5.6mm का होगा.
इसके अलावा यह भी जानकारी आ रही है कि यह मॉडल बिना फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट और चार्जिंग पोर्ट के आने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन में eSIM के सपोर्ट के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: अरे वाह! PF पासबुक से लेकर EPFO की हर डिटेल अब DigiLocker पर भी उपलब्ध, पलक झपकते होगा काम