iPhone का लेटेस्ट मॉडल मिल रहा हजारों रुपए सस्ता, इस जगह चल रहा दिवाली का बेस्ट ऑफर

Updated on 17-Oct-2025

Apple ने हाल ही में सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए थे. अब दिवाली सेल के दौरान इनमें से कुछ मॉडल्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon India पर iPhone 17 Pro को बैंक ऑफर्स के साथ कम दाम में खरीदा जा सकता है. अगर आप दिवाली से पहले नया iPhone लेने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह फोन सभी कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, हालांकि 256GB स्टोरेज वाला कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट लिमिटेड एडिशन है. वहीं, डीप ब्लू और सिल्वर वेरिएंट्स की डिलीवरी तेजी से की जा रही है. आइए जानते हैं कि बैंक ऑफर के साथ iPhone 17 Pro कितने में मिल रहा है.

iPhone 17 Pro पर बैंक ऑफर

Amazon पर iPhone 17 Pro के लिए खास बैंक ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो फोन की कीमत 1.3 लाख रुपये से भी कम हो सकती है. इस ऑफर के जरिए ग्राहक 6,700 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं.

iPhone 17 Pro पर बचत के तरीके

iPhone 17 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत Amazon पर 1,34,900 रुपये रखी गई है. अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है और आप EMI पर खरीदारी करते हैं, तो 6,750 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस तरह फोन की प्रभावी कीमत घटकर 1,28,150 रुपये रह जाएगी. वहीं, अगर आप एक ही बार में भुगतान करते हैं तो 6,250 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे फाइनल कीमत 1,28,650 रुपये होगी. इसके अलावा, ICICI बैंक के Amazon Pay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 6,745 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जो सीधे आपके Amazon Pay बैलेंस में जुड़ जाएगा.

iPhone 17 Pro के फीचर्स

iPhone 17 Pro में 48MP का एडवांस्ड फ्यूजन कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 48MP मेन, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. यह फोन 8x ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम और 12MP ऑप्टिकल-क्वालिटी 2x और 8x टेलीफोटो जूम सपोर्ट करता है. डिवाइस iOS 26 पर चलता है और इसमें लाइव ट्रांसलेशन और इमेज क्रिएशन जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट कैमरा सेंटर स्टेज तकनीक से लैस है, जो स्मार्ट ग्रुप सेल्फी और फ्लेक्सिबल फ्रेमिंग देता है. IP68 रेटिंग के साथ यह स्मार्टफोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रहता है. इसके ProMotion डिस्प्ले की ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है, जिससे विजुअल अनुभव और भी शानदार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3: दिल दहला देने वाला नया केस लेकर लौट रहीं वर्तिका चतुर्वेदी, जानें रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :