नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही बाजार में इसकी धूम मच गई है, लेकिन इस साल सबसे ज्यादा चर्चा और मांग एक खास रंग की है, कॉस्मिक ऑरेंज (Cosmic Orange). इसे लोग ‘भगवा आईफोन’ भी कह रहे हैं. यह रंग इतना पॉपुलर हो गया है कि यह ऑफिशियल स्टोर्स पर पूरी तरह से आउट ऑफ स्टॉक है. और इसी का फायदा दिल्ली-NCR के फोन डीलर उठा रहे हैं. वे इसे ब्लैक में बेच रहे हैं और इसके लिए 25,000 रुपये तक ज्यादा मांग रहे हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार जब उनकी टीम ने नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट के एक डीलर को फोन करके पूछा, तो पहले उसने कहा, “ऑरेंज कलर में आईफोन 17 प्रो स्टॉक में नहीं है.” लेकिन थोड़ा जोर देने पर उसने कहा, “ठीक है, मैं आपके लिए मंगवा सकता हूं, लेकिन आपको 25,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. सेम डे डिलीवरी हो जाएगी. पेमेंट सिर्फ कैश में होगा और आपको स्टोर से खुद आकर उठाना पड़ेगा.”
यही कहानी हमें दिल्ली के लाजपत नगर, करोल बाग और गफ्फार मार्केट में भी सुनने को मिली. हर जगह एक ही जवाब था – “प्रीमियम प्राइस पर मिलेगा, MRP से ऊपर प्राइस पर मिलेगा. नहीं तो अगले महीने आना.” एक सेलर ने तो आईफोन 17 प्रो 512GB (ऑफिशियल कीमत: 1,54,900 रुपये) के लिए सीधे 1,69,900 रुपये मांग लिए. सब जगह एक ही शर्त थी: सिर्फ कैश, बढ़ी हुई कीमतें, और कोई मोलभाव नहीं.
अब सवाल यह है कि इस ऑरेंज कलर के लिए इतनी मारामारी क्यों है? इसके कई कारण हैं. पहला, यह Apple की तरफ से एक नया और बोल्ड कलर है, जो आईफोन 17 प्रो के सामान्य से डिजाइन में एक नई जान डालता है. Apple खुद भी अपने प्रमोशन और विज्ञापनों में इसी कलर को हाईलाइट कर रहा है.
दूसरा और शायद सबसे बड़ा कारण है इसका ‘फ्लॉन्ट वैल्यू’. यह रंग भीड़ में तुरंत पहचाना जा सकता है, और हम जानते हैं कि कई लोग आईफोन प्रो इसीलिए खरीदते हैं ताकि वे इसे दिखा सकें. कॉस्मिक ऑरेंज कलर इस अपील को और भी बढ़ा देता है. Apple इंडिया की वेबसाइट पर भी इसकी भारी मांग दिख रही है, जहां इस कलर की डिलीवरी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक पहुंच गई है, जबकि दूसरे कलर जल्दी मिल रहे हैं.
दिल्ली के फोन डीलर इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि Apple के लॉयलिस्ट्स और जो लोग इस त्योहारी सीजन में ‘भगवा आईफोन’ को फ्लॉन्ट करने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके लिए एक और महीना इंतजार करना लगभग असंभव है. बस इसी बेसब्री का फायदा उठाकर उन्होंने इस पर 25,000 रुपये तक का ‘प्रीमियम’ लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप