Apple iPhone 17 Pro Max
Apple की Apple iPhone 17 Series का लॉन्च अब बेहद करीब आ चुका है. जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे iPhone 17 का लॉन्च बेहद करीब आता जा रहा है. इस समय इन्टरनेट पर iPhone 17 Series की लॉन्च डेट को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 17 Series को 8-9 सितम्बर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. Apple iPhone 17 Series में इस बार कंपनी 4 iPhones को लॉन्च कर सकती है, इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air के साथ साथ iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max फोन्स होने वाले हैं. इस बार कंपनी अपने Plus Model के स्थान पर Air Model को लाइनअप में शामिल करने वाली है. आइये अब जानते हैं कि iPhone 17 Series का इंडिया प्राइस और दुनियाभर में फोन्स का क्या प्राइस होने वाला है.
iPhone 17 Pro Max को इंडिया के बाजार में 1,64,990 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. इस प्राइस से फोन का प्राइस शुरू हो सकता है. इसके अलावा फोन को Dubai में AED 7074 के साथ साथ US के बाजार में 2300 डॉलर के शुरूआती प्राइस में खरीदा जा सकता है? इसके अलावा अगर iPhone 17 Pro को देखते हैं तो इस फोन का इंडिया में शुरूआती प्राइस 1,45,000 रुपये हो सकता है. इस फोन को Dubai में AED 4403 के साथ साथ US के बाजार में 1199 डॉलर में ख़रीदा जा सकेगा?
कई लीक और रुमर्स iPhone 17 Series के कैमरा और स्पेक्स को लेकर अभी तक सामने आ चुके हैं. कुछ लीक सही में सच होने वाले हैं, लेकिन कुछ केवल लीक और रुमर्स ही रह जाने वाले हैं. iPhone 17 Pro Lineup के कुछ मुख्य फीचर और स्पेक्स को देखते हैं तो फोन में Apple A19 Pro प्रोसेसर होने वाला है, यह तय है, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम हो सकती है. इसका मतलब है कि पिछली लाइनअप के मुकाबले आपको यह अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस बार फोन्स में आपको Vapour Chamber Cooling system भी मिल सकता है.
अभी हाल ही में Apple की ओर से iOS 26 को पेश कर दिया गया है, इसके अलावा Siri इमें भी कई अपग्रेड किये गए हैं. कैमरा को लेकर ऐसा माना रहा है कि आगामी फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें एक 48MP का मेन कैमरा, एक 48MP का ही पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 48MP का ही अल्ट्रावाइड एंगल लेंस होने वाला है.
iPhone 17 Pro Max को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.9-इंच की Super Retina XDR ProMotion डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है. इसके अलावा फोन में एक 4685mAh की बैटरी हो सकती है. वहीँ, अगर iPhone 17 Pro को देखते हैं तो ऐसा सामने आता है कि इस फोन में आपको एक 6.3-इंच की Super Retina XDR ProMotion डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.
यह भी पढ़ें: बाजार दहलाने आ रहा Vivo V60: लॉन्च डेट और कीमत लीक, जानिए वीवो का ये फोन क्यों होगा खास