Apple अपने आने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव करने जा रहा है। हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस बार का कैमरा सेटअप न सिर्फ नया डिज़ाइन लेकर आएगा, बल्कि इसके हार्डवेयर में भी कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है की सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में होगा, जो 48MP टेलीफोटो लेंस का आना है। यह अभी के मॉडल्स में मौजूद 12MP टेलीफोटो लेंस को रिप्लेस करेगा। इसका मतलब है कि iPhone 17 Pro और Pro Max में तीनों रियर कैमरे 48MP सेंसर के साथ आ सकते हैं।
लीक्स में यह भी बताया गया है कि Apple इस बार कैमरा लेंस में वैरिएबल अपर्चर का सपोर्ट दे सकता है। इससे लो-लाइट फोटोग्राफी में और भी बेहतर रिज़ल्ट मिल सकते हैं।
iPhone 17 Pro सीरीज़ में फ्रंट कैमरा को भी अपग्रेड किया जाएगा। अब सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।
टेक टिप्सटर Jon Prosser के मुताबिक, इस बार Apple ड्यूल रिकॉर्डिंग मोड लाने की तैयारी में है। इसका मतलब है कि यूज़र्स एक साथ फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। यह फीचर पहले Nokia, Samsung फोन्स और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है, लेकिन Apple इसे और बेहतर बना सकता है।
iPhone 17 Pro सीरीज़ में एक बार फिर LiDAR स्कैनर दिया जाएगा। इसके साथ ही 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा, जिससे ज़ूम क्वालिटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
हालांकि, iPhone 17 Pro सीरीज़ में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार Apple कुछ बड़े कैमरा इनोवेशन iPhone 19 सीरीज़ के लिए बचा कर रख रहा है। उससे पहले यह WWDC 2025 जून में Apple iOS 19 की घोषणा करेगा, जहां डिवाइसेज़ के लिए नए AI फीचर्स की भी झलक मिल सकती है।
यह भी पढ़े:- iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple करेगा बड़ा धमाका, मुड़ने वाले आईफोन से लेकर AI रोबोट तक, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान