iPhone 17, iPhone 17 Air: लॉन्च डेट, कीमत, डिजाइन, स्पेक्स, फीचर्स, लेटेस्ट लीक और अन्य डिटेल्स

Updated on 10-Feb-2025
HIGHLIGHTS

Apple के अगली जनरेशन के आईफोन्स अभी से ही सुर्खियों में हैं, जबकि उनका लॉन्च अभी कई महीने दूर है।

उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज कुछ बड़े डिजाइन बदलाव और रोमांचक नए फीचर्स लेकर आएगी।

एप्पल द्वारा अपनी आईफोन 17 सीरीज को 11-13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च करने की उम्मीद है।

Apple के अगली जनरेशन के आईफोन्स अभी से ही सुर्खियों में हैं, जबकि उनका लॉन्च अभी कई महीने दूर है। उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज कुछ बड़े डिजाइन बदलाव और रोमांचक नए फीचर्स लेकर आएगी, खासकर नए iPhone 17 Air के साथ। लीक्स से यह सुझाव मिलता है कि एप्पल अपने अब तक के सबसे पतले आईफोन और अपग्रेडेड डिस्प्ले के साथ पूरे लाइनअप को ज्यादा स्लीक लुक में पेश करेगा। आइए देखते हैं कि अब तक हमें iPhone 17 और iPhone 17 Air के बारे में क्या कुछ पता चला है।

iPhone 17, iPhone 17 Air की भारत में कीमत, लॉन्च डेट

एप्पल द्वारा अपनी आईफोन 17 सीरीज को 11-13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि, इन डिवाइसेज़ की आधिकारिक कीमत का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन लीक्स के मुताबिक iPhone 17 Air को एक प्रीमियम लेकिन प्रो वैरएंट्स से ज्यादा किफायती मॉडल के तौर पर जगह दी जाएगी। iPhone 17 की संभावित कीमत भारत में 79,900 रुपए और iPhone 17 Air की कीमत 89,900 रुपए हो सकती है।

iPhone 17, iPhone 17 Air का डिजाइन और बिल्ड

आईफोन 17 सीरीज की सबसे बड़ी खासियतों में से एक आईफोन 17 एयर है, जिसकी मोटाई 5.5mm और 6.25mm के बीच हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाएगी। अगर iPhone 6 से इसकी तुलना करें तो वह भी 6.9mm मोटा था। इसमें संभावित तौर पर एक टाइटेनियम-एलुमिनियम फ्रेम मिलेगा, जो इसे एक प्रीमियम फ़ील तो देगा ही, साथ ही लाइटवेट भी रखेगा।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: किसका लॉंग-टर्म वैलीडिटी प्लान रहेगा आपके लिए बेस्ट? देखें तुलना

iPhone 17 भी एक स्लिम प्रोफ़ाइल में आएगा लेकिन यह Air वैरिएंट से थोड़ा मोटा हो सकता है। एप्पल कथित तौर पर एक नई ऐंटी-रिफ्लेक्टिव और ज्यादा मजबूत कोटिंग पेश कर रहा है, जो इन दोनों ही मॉडल्स को पिछले आईफोन्स से ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाता है। iPhone 17 Air में 6.6-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।

iPhone 17, iPhone 17 Air की डिस्प्ले

एप्पल आईफोन 17 एयर समेत फाइनली सभी आईफोन 17 मॉडल्स में प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले ला रहा है। इन स्क्रीन्स में LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पॉवर कंजम्पशन और बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करती है।

iPhone 17, iPhone 17 Air के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों मॉडल्स एप्पल के लेटेस्ट प्रोसेसर, A19 चिप से लैस होंगे, जो उम्मीद है कि ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर एफ़िशिएन्सी ऑफर करेगा। आईफोन 17 सीरीज 8GB RAM के साथ आ सकती है, जिससे ज्यादा स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e समेत ये हैं फरवरी 2025 में ताबड़तोड़ कैमरा वाले मोबाइल फोन्स, अब बनेंगी चकाचक रील्स

iPhone 17, iPhone 17 Air के कैमरा अपग्रेड्स

एप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज के साथ कैमरा सुधार पर फोकस कर रहा है। ऐसी अफवाह है कि iPhone 17 Air में एक 48MP सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसी बीच, ज्यादा क्लियर और डिटेल्ड सेल्फ़ी के लिए दोनों डिवाइसेज़ पर 24MP सेंसर के साथ फ्रन्ट कैमरा को भी एक बड़ा अपग्रेड मिल रहा है।

Apple की AI इमेज प्रोसेसिंग कम रोशनी में फोटोग्राफी और कलर एक्यूरेसी को एन्हांस करने में एक जरूरी भूमिका निभाएगी। इन सुधारों का मतलब है कि अब नाइट शॉट्स भी ज्यादा डिटेल्ड और नैचुरल दिखेंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :