अभी हाल ही में Tecno ने अपने दुनिया के सबसे पतले फोन Tecno Pova Slim 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इंडिया के बाजार में केवल और केवल 5.95mm थिकनेस के साथ लॉन्च किया गया है, इसका वजन मात्र 156 ग्राम है। इस फोन की थिकनेस ही सबसे ज्यादा अटेंशन प्राप्त कर रही है। हालाँकि, इसका प्राइस रेंज एंड्राइड ग्राहकों की आँखें भी खोल कर रख रहा है। हम जानते है कि स्लिम फोन का ट्रेंड अब एक बार फिर से सामने आ रहा है, ऐसे में फ्लैगशिप बाजार में सैमसंग और एप्पल अपने फोन्स के साथ टार्गेटिंग को बढ़ा देने वाले हैं। Tecno ने अपने फोन को 20000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, इसी कारण लोग इसकी ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित हो रहे हैं। हालाँकि, आज Flagship बाजार में Apple अपने iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाला है। दोनों ही फोन्स स्लिम होने वाले हैं। हालाँकि, क्या 20000 रुपये मात्र की कीमत वाला फोन iPhone 17 Air जैसे फोन को टक्कर दे पायेगा, आइये लॉन्च से पहले ही दोनों फोन्स की तुलना देख लेते हैं।
iPhone 17 Air को कथित तौर पर एप्पल के अभी तक के सबसे पतले फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, यह फोन 5.5mm कथिकनेस पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन का वजन 150 ग्राम के आसपास ही होने वाला है। इसके साथ साथ ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में एक सिंगल कैमरा मौजूद है, इसके साथ ही इसे टाइटेनियम बिल्ड पर लॉन्च किया जा सकता है।
वहीँ, दूसरी ओर अगर Tecno Pova Slim 5G को अगर देखते हैं तो इसे कंपनी ने 5.95mm थिकनेस पर लॉन्च किया है, और इसका वजन 156 ग्राम है। इस फोन में एक स्लिम डिजाईन तो मिलता ही है, इसके अलवा फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इस फोन में IP54 रेटिंग के साथ साथ Gorilla Glass 7i की सुरक्षा भी मिलती है।
अगर डिस्प्ले को देखा जाये तो ऐसा भी माना जा रहा है कि iPhone 17 Air को कंपनी 6.5-इंच की OLED डिस्प्ले पर लॉन्च कर सकती है, यह डिस्प्ले एक OLED डिस्प्ले है, इसपर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा दूसरी ओर, अगर Pova Slim 5G को देखा जाये तो इस फोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ साथ 1.5K रेजोल्यूशन भी मिलती है।
iPhone 17 Air स्मार्टफोन में एक सिंगल 48MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है, फोन में एक 24MP के सेल्फी कैमरा भी जगह दी जा सकती है। वहीँ, दूसरी ओर Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में एक 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
हालाँकि, दोनों ही फोन्स में जमीन आसमान का फर्क है लेकिन इसके बाद भी दो पतले फोन्स की अगर बात हो रही है तो तुलना भी पूरी हो होनी चाहिए। iPhone 17 Air को कंपनी A19 Series प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है जो अभी तक का सबसे दमदार और बेहतरीन प्रोसेसर होने वाला है। इसके साथ साथ फोन में 12GB की रैम को भी जगह मिल सकती है। वहीँ, दूसरी ओर Tecno Pova Slim को अगर देखा जाये तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर मिलता है। हालाँकि, यह iPhone जैसी परफॉरमेंस तो नहीं दे सकता है लेकिन बजट यूजर्स के हिसाब से यह फोन एक दमदार फोन है।
iPhone 17 Air में कंपनी एक 2900mAh की बैटरी दे सकती है, हालाँकि बैटरी को लेकर कंपनी लॉन्च के बाद तक भी कोई जानकारी नहीं देती है। इसलिए यह कयास मात्र है। Tecno के फोन में कंपनी ने एक 5160mAh की बैटरी दी है।
अभी के लिए iPhone 17 Air का प्राइस सामने आया नहीं है, लेकिन इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि इसे 1 लाख रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, दूसरी ओर आप जानते ही हैं कि Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 19,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है।