नया डिजाइन, नई डिस्प्ले, नए फीचर्स: iPhone 17 Air में होंगी एक से बढ़कर एक खूबियाँ, जानें सबकुछ

Updated on 05-Feb-2025
HIGHLIGHTS

Apple द्वारा इस साल अपने iPhone 17 लाइनअप के साथ चीजों में थोड़ा बदलाव करने की उम्मीद है।

इस बार एप्पल कथित तौर पर Plus वैरिएंट की जगह iPhone 17 Air को ला सकता है।

उम्मीद है कि यह एक अल्ट्रा-थिन डिजाइन, नए डिस्प्ले साइज़ और एक पॉवरफुल A19 चिप के साथ आ सकता है।

Apple द्वारा इस साल अपने iPhone 17 लाइनअप के साथ चीजों में थोड़ा बदलाव करने और साधारण लाइनअप से कुछ हटकर करने की उम्मीद है। इस बार एप्पल कथित तौर पर Plus वैरिएंट की जगह iPhone 17 Air को ला सकता है। इसे प्लस वैरिएंट के एक ज्यादा स्लीक और प्रीमियम ऑल्टरनेटिव के तौर पर जगह दी जाएगी। उम्मीद है कि यह एक अल्ट्रा-थिन डिजाइन, नए डिस्प्ले साइज़ और एक पॉवरफुल A19 चिप के साथ आ सकता है।

यह भी उम्मीद है कि यह नया एप्पल डिवाइस Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर दे सकता है, जिसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों डिवाइसेज़ एक बड़ा फॉर्म फैक्टर शेयर करते हैं, जो इनका थिन डिजाइन है। अब, हम Apple के iPhone 17 Air क्या कुछ जानते हैं? आइए देखें।

अल्ट्रा-थिन डिजाइन और नई डिस्प्ले

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, आईफोन 17 एयर एक स्लिम फॉर्म फैक्टर में आएगा और कथित तौर पर यह केवल 5.5mm का होगा। यह इसे अब तक का एप्पल का सबसे पतला आईफोन बनाएगा, यहाँ तक कि iPhone 6 से भी पतला। यह डिवाइस 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है और यह Pro और Pro Max मॉडल्स के बीच का मॉडल होगा।

यह भी पढ़ें: Moto G85 5G मिल रहा बेहद सस्ता, डिस्काउंट देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक

आईफोन 17 एयर के साथ एप्पल नॉन-प्रो आईफोन्स में ऑलवेज़-ऑन-डिस्प्ले और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी पेश करेगा। जबकि कुछ रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिलता है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, तो वहीं अन्य अफवाहें यह संकेत देती हैं कि इस डिवाइस में फुल 120Hz प्रोमोशन एक्सपीरियंस मिलेगा।

A19 चिप पर चलेगा iPhone 17 Air?

परफॉर्मेंस के मामले में आईफोन 17 एयर एप्पल के अपकमिंग A19 चिप से लैस हो सकता है। जबकि प्रो मॉडल्स को A19 Pro मिलेगा, बेस A19 चिप द्वारा अब भी प्रभावशाली स्पीड और एफ़िशिएन्सी देने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस डिवाइस के साथ एप्पल का इन-हाउस 5G मोडेम पेश होने की भी संभावना है।

iPhone 17 Air का कैमरा

iPhone 17 Air में बैक पर एक सिंगल 48-मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। और फोन के फ्रन्ट पर एक 24MP सेल्फ़ी शूटर मिलने की उम्मीद है। अभी के लिए इन अपडेट्स को पूरी तरह से सही न मानें, क्योंकि Apple के पास इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए काफी समय बाकी है और नए अपडेट्स सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: The Ba***ds of Bollywood: शाह रुख खान ने अनाउंस की बेटे की डेब्यू सीरीज, जानें क्या तड़का ला रहे आर्यन खान

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :